थ्री डी प्रिटिंग जांच से हड्डी के गंभीर मरीजों को मिलेगा सटीक इलाज
Lucknow News - केजीएमयू में नई थ्री डी प्रिंटिंग लैब का उद्घाटन किया गया है, जिससे हड्डी के गंभीर मरीजों की बारीकी से जांच की जा सकेगी। यह लैब खासकर कूल्हे और घुटने के प्रत्यारोपण के मरीजों के लिए लाभदायक होगी। डॉ....
केजीएमयू में अब हड्डी के गंभीर मरीजों की जांच थ्री डी प्रिंटिंग लैब में हो सकेगी। लैब में जांच से मरीजों की बारीकी से जांच होगी और उन्हें सटीक इलाज मिल सकेगा। लैब में जांच से खासकर कूल्हे और घुटने प्रत्यारोपण के मरीजों को अधिक लाभ मिल सकेगा। केजीएमयू में नई थ्रीडी लैब का उद्घाटन करते हुए विभाग के प्रमुख डॉ. आशीष कुमार ने यह जानकारी दी। डॉ. आशीष ने बताया कि लैब प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार की देखरेख में मरीजों की जांच की जा सकेगी। डॉ. आशीष कुमार ने बताया नव स्थापित थ्री डी प्रिंटिंग लैब से आर्थोपेडिक सर्जरी और हड्डी के गंभीर मरीज की देखभाल में आने वाली जटिल चुनौतियों से निपटा जा सकेगा। तकनीक के उपयोग से प्रयोगशाला सटीक प्रीऑपरेटिव योजना तैयार की जा सकेगी। साथ ही मरीज विशिष्ट प्रत्यारोपण के निर्माण और विस्तृत शारीरिक मॉडल को सक्षम बनाया जा सकेगा। यह तकनीक सर्जिकल सटीकता को बढ़ाने, ऑपरेशन के समय को कम करने और बेहतर परिणाम देने में सहायक होगी। लैब के प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि थ्रीडी प्रिंटिंग लैब से शोधकर्ताओं, जूनियर डॉक्टरों आदि को भी प्रशिक्षण देकर जानकारी दी जा सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।