छात्र बता सकेंगे अपनी समस्या
Lucknow News - केजीएमयू में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की समस्याओं का समाधान गूगल सर्वे फॉर्म के जरिए किया जाएगा। रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने यह फॉर्म जारी किया है, जिससे छात्र अपनी समस्याएं आसानी से साझा कर सकेंगे।...
लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की समस्या का आसानी से समाधान हो सकेगा। इसके लिए रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (आरडीए) की तरफ से गूगल सर्वे फॉर्म जारी किया गया है। इसका लिंक ज्यादा से ज्यादा छात्रों को मोबाइल पर भेजा गया है।
केजीएमयू रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिव्यांश सिंह, उपाध्यक्ष डॉ़ रणविजय पटेल, उपाध्यक्ष डॉ़ सुकन्या संपथ और महासचिव डॉ़ अरुण कुमार ओझा की तरफ से जारी पत्र के मुताबिक कई बार रेजीडेंट्स शिक्षक और सीनियर्स की नाराजगी के डर से खुलकर अपनी शिकायत दर्ज कराने से बचते हैं। अपनी पहचान छिपाते हैं। अपनी बात कहने में भी हिचक महसूस करते हैं। डॉ. दिव्यांश ने बताया कि गूगल फार्म की मदद से छात्र अपनी समस्याएं बता सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।