Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsKGMU Introduces Non-Surgical Method to Remove Gallbladder Stones

पित्त की नली की पथरी का बिना चीरा-टांका इलाज

Lucknow News - केजीएमयू में अब बिना ऑपरेशन के पित्त की नली में पनपी एक सेंटीमीटर से बड़ी पथरी को निकालने का उपाय खोजा गया है। गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग में नई एंडोस्कोप मशीन से पथरी को तोड़कर निकाला जा सकेगा। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 27 Dec 2024 06:15 PM
share Share
Follow Us on

केजीएमयू में अब पित्त की नली में पनपी एक सेंटीमीटर से बड़ी पथरी निकालने के लिए ऑपरेशन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बिना ऑपरेशन पथरी से मरीज को निजात दिलाई जा सकेगी। गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग में खास तरह की मशीन लगाई गई है। जिससे पथरी को तोड़कर आसानी से निकाला जा सकेगा। पित्त की नली में पथरी पनपने की मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। हर उम्र के लोगों में पथरी पनप रही है। पित्त की नली में पनपी पथरी को निकालने के लिए अभी तक ऑपरेशन करने की जरूरत पड़ती थी। खासतौर पर एक सेंटीमीटर से बड़ी पथरी। ऑपरेशन से पथरी निकवाले में कम में लड़कियां व युवा संकोच करते थे। वहीं बुजुर्ग व शारीरिक रूप से कमजोर मरीजों को भी ऑपरेशन कराने के बाद कई तरह की दिक्कत होने का खतरा रहता था।

कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि मरीजों की दुश्वारियां दूर करने के लिए गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग में कोलेंजियोस्कोपी (स्पाईग्लास) एंडोस्कोप मशीन लगायी गई है। इससे पित्त की नली में एक सेंटीमीटर से बड़ी पथरी को भीतर ही तोड़कर बाहर निकाला जा सकेगा। मरीजों को ऑपरेशन के दर्द से बचाने में मदद मिलेगी। गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुमित रुंगटा ने बताया कि एंडोस्कोप से पित्त की नली की पथरी को तोड़ने आदि की प्रक्रिया में कम से कम एक घंटे का वक्त लगेगा। मरीज को बेहोशी देकर इलाज किया जाएगा। मशीन की शुरूआत शुक्रवार से कर दी गई है। यह मशीन ऑपरेशन का बेहतर विकल्प है। बिना चीरा टांका पथरी निकलवाने में 10 से 12 हजार रुपए का खर्च आएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें