केजीएमयू न्यूरोलॉजी की ओपीडी में गंभीर मरीज पहले देखे जाएंगे
Lucknow News - - केजीएमयू प्रशासन ने न्यूरोलॉजी विभाग के लिए बनाया नया प्रस्ताव - ओपीडी
- केजीएमयू प्रशासन ने न्यूरोलॉजी विभाग के लिए बनाया नया प्रस्ताव - ओपीडी में आने वाले पुराने मरीजों को बाद में देखने पर विचार
लखनऊ, संवाददाता।
केजीएमयू के न्यूरोलॉजी विभाग की ओपीडी में आने वाले गंभीर मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। अब न्यूरो मेडिसिन की ओपीडी में आने वाले गंभीर मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर पहले इलाज दिया जाएगा। उसके बाद ओपीडी में आने वाले पुराने फॉलोअप मरीजों को नंबर के आधार पर इलाज मुहैया कराया जाएगा। केजीएमयू कार्यपरिषद में न्यूरोलॉजी की ओपीडी में मरीज बढ़ाने के प्रस्ताव पर ओपीडी में गंभीर मरीजों को पहले देखने में सहमति बनी है।
केजीएमयू सूत्रों की मानें तो पिछली कार्य परिषद में न्यूरोलॉजी की ओपीडी में 250 मरीजों को देखने की बाध्यता लागू करने का प्रस्ताव रखा गया था। यह प्रस्ताव खारिज कर दिया गया है। अब इसकी जगह एक यह हुआ है कि ओपीडी में गंभीर मरीजों को पहले देखा जाएगा। उसके बाद पुराने मरीजों को इलाज दिया जा सकेगा। जिन मरीजों की स्थिति सामान्य हैं। उन्हें पहले देखा जा चुका है या उनकी दवाएं लिखी जानी है तो इसके लिए नया प्रस्ताव पेशकर कवायद शुरू की जानी है। सुझाए गए विकल्प में मरीजों को कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में भी देखा जाए और वहां से भेजे जाने वाले मरीज ही न्यूरोलॉजी विभाग की ओपीडी में दिखा सकेंगे।
इस सुझाव को विकसित करने से गंभीर मरीजों को जल्द इलाज मिल सकेगा। ओपीडी में अधिक भीड़ होने पर गंभीर मरीजों को भी इंतजार करना पड़ता रहा है। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि न्यूरोलॉजी ओपीडी में करीब 40 फीसदी पुराने मरीज होते हैं। बीमारी नियंत्रित होने पर उनकी जांच रिपोर्ट देखकर सिर्फ दवाएं लिखनी होती हैं। यह दवाएं विभाग के सीनियर रेजिडेंट या कम्युनिटी मेडिसिन के डॉक्टर भी लिख सकते हैं। ऐसे में इस प्रस्ताव को जल्द लागू करने पर विचार है, जिससे न्यूरोलॉजी के गंभीर मरीजों की पहचान कर उन्हें सीनियर डॉक्टरों की ओपीडी में पहले दिखाया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।