केजीएमयू में क्यूआर कोड से भी भुगतान
केजीएमयू में अब मरीजों को शुल्क भुगतान के लिए कैश लाने की आवश्यकता नहीं है। क्यूआर कोड और ऑनलाइन भुगतान की सुविधा से मरीजों को राहत मिलेगी। कैश, डेबिट-क्रेडिट कार्ड से भी भुगतान संभव होगा। केजीएमयू ने...
केजीएमयू में मरीजों को शुल्क भुगतान के लिए कैश लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्यूआर कोड व ऑनलाइन भुगतान की सुविधा होगी। इससे मरीज व उनके तीमारदारों को राहत मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। कैश, डेबिट-क्रेडिट कार्ड से भी भुगतान किए जा सकेंगे। केजीएमयू में 4000 बेड हैं। ज्यादातर बेड हमेशा भरे रहते हैं। ओपीडी में प्रतिदिन सात से आठ हजार मरीज आ रहे हैं। अभी तक मरीज जांच, ऑपरेशन व भर्ती आदि का शुल्क कैश जमा कर रहे थे। कुछ काउंटर पर ऑनलाइन शुल्क जमा करने की सुविधा थी। लेकिन वह बेहद सीमित थी। मरीज व तीमारदारों की दुश्वारियां दूर करने के लिए केजीएमयू प्रशासन ने प्वाइंट ऑफ सेल मशीनों के माध्यम से अपनी डिजिटल भुगतान प्रणाली को मजबूत किया है। क्यूआर कोड के माध्यम से कार्ड भुगतान और सभी यूपीआई प्रकार के भुगतान को स्वीकार कर सकती है। प्रवक्ता डॉ. केके सिंह व डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि केजीएमयू के आईटी सेल और वित्त कार्यालय की देखरेख में विभिन्न कैश काउंटरों पर कुल 35 मशीनें लगाई गई हैं। इन मशीनों के माध्यम से संग्रह वर्ष 2023 से वर्ष 2024 तक दोगुने से अधिक हो गया है। कैश काउंटरों पर पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें स्वीकार किए गए सभी प्रकार के डिजिटल भुगतानों की जानकारी और समस्या निवारण की जानकारी भी प्रदर्शित की गई है। डॉ. सुधीर ने बताया कि केजीएमयू धीरे-धीरे डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित करने के लिए सभी प्रयास कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।