Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsKGMU Hosts First Nurses Festival Fest-2025 in Lucknow

नर्सिंग सेवा भाव का पेशा है: डॉ. सोनिया

Lucknow News - केजीएमयू में पहला नर्सेस महोत्सव फेस्ट-2025 हुआ लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। नर्सिंग सेवा का पेशा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 22 Feb 2025 08:28 PM
share Share
Follow Us on
नर्सिंग सेवा भाव का पेशा है: डॉ. सोनिया

केजीएमयू में पहला नर्सेस महोत्सव फेस्ट-2025 हुआ लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।

नर्सिंग सेवा का पेशा है। मरीजों की जान बचाने में नर्सों की भूमिका अहम है। नर्सों का समर्पण समाज के लिए अहम है। यह बातें कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहीं।

शनिवार को एसपी ग्राउंड में नर्सेस महोत्सव (फेस्ट-2025) का आयोजन हुआ। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि नर्सिंग करुणा एवं निःस्वार्थ समर्पण का अद्वितीय प्रतीक है। नर्स स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ हैं। उनका समर्पण समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। लिहाजा नर्स पेशे का सम्मान करें। मरीजों की सेवा करें। क्योंकि मरीज के पास डॉक्टर कुछ समय के लिए रहते हैं लेकिन नर्स मरीजों के बीच अधिक समय तक रहती हैं। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि नर्स स्वास्थ्य सेवा का महत्वपूर्ण स्तंभ है। नर्सिंग समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। यह महोत्सव न केवल नर्सिंग स्टाफ के लिए मनोरंजन का साधन था, बल्कि उनके परिश्रम और सेवा को मान्यता भी दी। महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। जिसमें नर्सिंग स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रंगारंग प्रस्तुतियों, नृत्य और गायन प्रतियोगिताओं ने इस महोत्सव को और अधिक आकर्षक बना दिया। विभिन्न खेलों और गतिविधियों ने नर्सिंग स्टाफ को एक साथ लाने और उनकी टीम भावना को और अधिक मजबूत बनाने में सहायता की। कार्यक्रम में सीएमएस डॉ. बीके ओझा, डॉ. सुमित रुंगटा, डॉ. अजय कुमार पाल, डॉ. स्वेता पांडेय, सुतापा बर्नेजी, प्रवक्ता डॉ. केके सिंह, नवनीत व शिवानी मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें