Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊKGMU Hosts Awareness Walkathon Against Antibiotic Resistance

एंटीबायोटिक दवाओं के इस्तेमाल में बरतें सावधानी

लखनऊ में केजीएमयू में मंगलवार को एंटीबायोटिक रजिस्टेंस के खिलाफ जागरूकता वॉकथॉन का आयोजन किया गया। 400 से अधिक छात्रों ने भाग लिया, जिसमें एमबीबीएस, बीडीएस, पैरामेडिकल, डेंटल और नर्सिंग के छात्र शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 19 Nov 2024 08:22 PM
share Share

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू में मंगलवार को एंटीबायोटिक रजिस्टेंस के खिलाफ जागरूकता वॉकथॉन का आयोजन किया गया। इसमें 400 से अधिक एमबीबीएस, बीडीएस, पैरामेडिकल, डेंटल और नर्सिंग छात्रों ने हिस्सा लिया।

वॉकथॉन को प्रतिकुलपति डॉ. अपजीत कौर व डीन डॉ. अमिता जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वॉकथॉन का मकसद एंटीबायोटिक्स के रजिस्टेंस से स्वास्थ्य खतरे और तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता को उजागर करना था। डॉ. अपजीत कौर ने कहा कि एंटीबायोटिक रजिस्टेंस से निपटने के लिए सभी क्षेत्रों के सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। केजीएमयू अपने छात्रों को जागरूकता और कार्रवाई के लिए प्रेरित करने के लिए प्रतिबद्ध है। जो भविष्य के स्वास्थ्य नेतृत्वकर्ता हैं। डॉ. अमिता जैन ने कहा कि यह एक महामारी है। जो स्वास्थ्य सेवा में दशकों की प्रगति को खतरे में डाल सकती है। इस वॉकथॉन के माध्यम से हम एंटीबायोटिक्स की प्रभावशीलता को आने वाली पीढ़ियों के लिए बनाए रखने के लिए सामूहिक जिम्मेदारी को प्रेरित करने की आशा करते हैं। डॉ. शीतल वर्मा ने कहा कि एंटीबायोटिक्स का दुरुपयोग दुनिया भर में प्रतिरोध को बढ़ावा दे रहा है। यह महत्वपूर्ण है कि छात्र जो भविष्य के डॉक्टर और प्रिस्क्राइबर हैं, तर्कसंगत एंटीबायोटिक उपयोग करें। कार्यक्रम में डॉ. विमला वेंकटेश, डॉ. आरके दीक्षित, डॉ. आरके गर्ग, डॉ. हैदर अब्बास, डॉ. आरके कल्याण, डॉ. प्रशांत गुप्ता, डॉ. संदीप भट्टाचार्य, डॉ. अंजू अग्रवाल, डॉ. अमिता पांडेय, डॉ. दर्शन बजाज, डॉ. मोना, डॉ. राजीव मिश्रा, डॉ. सुरुचि, डॉ. श्रुति और अन्य शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें