Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊKGMU ENT Doctor Accused of Negligence in Patient s Death During Surgery

केजीएमयू डॉक्टर ने निजी अस्पताल में किया महिला का ऑपरेशन, मौत

केजीएमयू के ईएनटी डॉक्टर पर खदरा स्थित निजी अस्पताल में महिला मरीज के गले का ऑपरेशन करते समय लापरवाही का आरोप लगा है। ऑपरेशन के बाद महिला कोमा में चली गई और 15 दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 10 Nov 2024 11:59 PM
share Share

केजीएमयू के ईएनटी डॉक्टर पर खदरा स्थित एक निजी अस्पताल में जाकर महिला मरीज के गले का ऑपरेशन करने का आरोप लगा है। आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान लापरवाही से मरीज कोमा में चली गई। केजीएमयू में करीब 15 दिन वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। शनिवार को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतका के पति ने मामले की शिकायत थाना मदेयगंज, केजीएमयू प्रशासन और सीएमओ से करके आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लखीमपुर खीरी के महराजनगर निवासी पूनम मौर्य (32) आशा कार्यकर्ता थीं। पति सुरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि पूनम की आवाज में भारीपन आ गया था। उन्हें सितंबर में केजीएमयू के ईएनटी विभाग में सर्जन डॉ. रमेश कुमार को दिखाया। जांच के बाद डॉ. रमेश ने गले में मस्सा होने की बात कहते हुए ऑपरेशन कराने को कहा। आरोप है कि केजीएमयू में ऑपरेशन करने की बात पर डॉक्टर ने वेटिंग बताया और खदरा स्थित केडी अस्पताल में ऑपरेशन करने को कहा। सुरेन्द्र के मुताबिक डॉ. रमेश के कहने पर 25 अक्तूबर को केडी अस्पताल में पूनम को भर्ती करा दिया। शाम करीब पांच बजे डॉक्टर ऑपरेशन के लिए पूनम को ओटी में ले गए।

ओटी में ऑक्सीजन सिलेंडर तक नहीं

पति सुरेन्द्र ने बताया कि ओटी में जाने के कुछ देर बाद ही पूनम के चीखने की आवाज आने लगी। स्टाफ में भगदड़ मच गई। डॉक्टर जल्दी ऑक्सीजन सिलेंडर लाने की बात कह रहे थे। इस पर जब वह ओटी में जाने लगे तो रोक दिया गया। जबरन अंदर जाने पर देखा तो पूनम अचेत पड़ी थीं। अंदर ऑक्सीजन तक की व्यवस्था नहीं थी। आनन-फानन में उन्हें केजीएमयू की इमरजेंसी में ले जाया गया, जहां वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया। शनिवार को उनकी मौत हो गई।

वर्जन

यदि पीड़ित परिवार केजीएमयू प्रशासन से शिकायत करता है तो इसकी जांच की जाएगी। संस्थान के डॉक्टर के निजी अस्पताल में जाकर ऑपरेशन करने की पुष्टि होने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. सुधीर सिंह, प्रवक्ता, केजीएमयू

मृतका के पति ने अस्पताल के खिलाफ तहरीर दी है। कार्रवाई के लिए सीएमओ को पत्र लिखा गया है। सीएमओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

राजेश सिंह, इंस्पेक्टर मदेयगंज

इस प्रकरण की शिकायत अभी तक नहीं मिली है। शिकायत मिलते ही अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. एपी सिंह, नोडल निजी अस्पताल

हमारे अस्पताल में कोई ऑपरेशन नहीं हुआ है। अस्पताल का संचालन बंद है। आरोप बेबुनियाद है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

-डॉ. अतीक अहमद, केडी अस्पताल, खदरा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें