Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsKGMU Doctors Save Liver Failure Patient by Successfully Removing from Ventilator

लिवर फेल मरीज को वेंटिलेटर से बाहर निकालकर दी जिंदगी

Lucknow News - केजीएमयू के डॉक्टरों ने लिवर फेल मरीज को वेंटिलेटर से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। मरीज को गंभीर स्थिति में निजी अस्पताल से रेफर किया गया था। डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा वेंटिलेटर यूनिट में भर्ती किया। अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 7 Jan 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on

केजीएमयू के डॉक्टरों ने लिवर फेल मरीज को वेंटिलेटर से बाहर निकालकर जान बचाने में कामयाबी हासिल की है। गंभीर अवस्था में मरीज को निजी अस्पताल से केजीएमयू रेफर किया गया था। यहां ट्रॉमा वेंटिलेटर यूनिट (टीवीयू) के डॉक्टरों ने इलाज कर मरीजों को नई जिंदगी दी है। अमेठी निवासी 30 वर्षीय युवक की तबीयत बिगड़ी। सांस लेने में तकलीफ हुई। पेट में सूजन आ गई। परिवारीजन मरीज को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने जांच की। करीब डेढ़ माह मरीज को भर्ती रखा। तबीयत में सुधार न होने पर मरीज को केजीएमयू रेफर कर दिया। गंभीर अवस्था में परिवारीजन मरीज को लेकर केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। मरीज को टीवीयू में भर्ती किया गया। जांच में पता चला कि मरीज का लिवर फेल है। अल्टर्ड सेंसोरियम (होशोहवास खो जाना), दिमागी सूजन, प्लेटलेट्स की कमी और शरीर में इन्फेक्शन फैल गया था। इसकी वजह से ब्लड प्रेशर कम हो गया था। आनन-फानन मरीज को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। ट्रॉमा वेंटिलेटर यूनिट के इंचार्ज डॉ. जिया अरशद ने बताया मरीज की हालत बहुत गंभीर थी। उन्हें आईसीयू-वेंटिलेटर पर भर्ती किया गया। इलाज से मरीज की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। मरीज अब वेंटिलेटर से बाहर है। मरीज की लिवर प्रोफाइल में सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि मरीज की तबीयत स्थिर है। आईसीयू के डॉ. रवि प्रकाश, डॉ. अभिषेक राजपूत, रेजिडेंट डॉ. अंकुर, डॉ. सृष्टि व डॉ. स्वाती ने मरीज की निगरानी और इलाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें