Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsKGMU Discharges Three Long-Term Patients After 15 Years of Care

केजीएमयू में 15 साल से भर्ती तीन मरीजों की छुट्टी

Lucknow News - केजीएमयू में मानसिक स्वास्थ्य विभाग में भर्ती तीन लावारिस मरीजों को 15 साल बाद छुट्टी दी गई। इन मरीजों को अलग-अलग शेल्टर होम में शिफ्ट किया गया। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि इनकी देखरेख के लिए विशेष...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 9 Jan 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on

केजीएमयू में पांच से 15 साल तक भर्ती तीन मरीजों को गुरुवार को छुट्टी दे दी गई। इनको मानसिक स्वास्थ्य विभाग में भर्ती कर इलाज मुहैया कराया जा रहा था। केजीएमयू प्रशासन ने गुरुवार को इन मरीजों को अलग-अलग शेल्टर होम में शिफ्ट किया। केजीएमयू के सभी विभागों में लावारिस मरीजों को भर्ती कर इलाज मुहैया कराया जाता है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि ऐसे मरीजों को अलग से डॉक्टर व नर्सिंग केयर मुहैया कराया जा रहा है। इनकी निगरानी के लिए सीनियर चीफ मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर अखिलेश कुमार त्रिपाठी को विश्वविद्यालय द्वारा नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों लावारिस मरीजों के निस्तारण के लिए विभागों से विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। अकेले मानसिक स्वास्थ्य विभाग में तीन मरीज लंबे समय से भर्ती थे। पता चला कि ये तीनों पांच से 15 वर्षों से भर्ती हैं। न्यायालय के आदेश से इनको विधिक रुकावट के कारण शेल्टर हाउस अथवा स्वसेवी संस्था में भेजने में समस्या हो रही थी। इसलिए इनके सम्बन्ध में विधिक राय ली गई। इसके बाद इन्हें शिफ्ट करने का फैसला लिया गया। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि जिला दिव्यांग अधिकारी रजनीश किरन के सहयोग से इंदिरानगर के शेल्टर हाउस स्नेह वेलफेयर सोसाइटी की मैनेजर शुभा सिंह को विभागाध्यक्ष मानसिक चिकित्सा विभाग, सीएमएस डॉ. बीके ओझा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार, चीफ मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर अखिलेश कुमार त्रिपाठी, वार्ड में उपस्थित कर्मचारी एवं नर्सिंग ऑफिसर की उपस्थिति में लावारिस मरीजों को सौपा गया।

आंखें नम हुईं

15 वर्षों से वार्ड में भर्ती होने के कारण इलाज करने वाली टीम के आंखों में आंसू आ गए। इलाज करने वाली टीम मरीज को परिवार का सदस्य मानकर देखभाल कर रही थी। लावारिस मरीजों को समय-समय पर सलाह के लिए मानसिक स्वास्थ्य विभाग बुलाया गया है।

लावारिस मरीजों का विवरण

-सोनिया (15 वर्ष से भर्ती)

-अषटम (12 वर्ष से भर्ती)

-सोनिया (03 माह से भर्ती)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें