केजीएमयू में प्राइवेट व जनरल वार्ड का जांच शुल्क एक समान होगा
केजीएमयू की कार्यपरिषद की 55वीं बैठक बुधवार को होगी। इसमें प्राइवेट वार्ड के मरीजों को जनरल वार्ड के समान जांच शुल्क देने का प्रस्ताव रखा जाएगा। इसके अलावा न्यूरोलॉजी ओपीडी में मरीजों की संख्या सीमित...
कार्यपरिषद की बैठक आज, कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।
केजीएमयू में अब प्राइवेट वार्ड में भर्ती मरीजों को अतिरिक्त जांच का शुल्क नहीं चुकाना होगा। जनरल व प्राइवेट वार्ड में भर्ती मरीजों का जांच शुल्क एक समान होगा। बुधवार को केजीएमयू कार्यपरिषद की बैठक में यह मसला रखा जाएगा। जिसे मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
केजीएमयू कार्यपरिषद की 55 वीं बैठक बुधवार को होगी। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद की अध्यक्षता में बैठक होगी। इसमें कई अहम मसले रखे जाएंगे। अभी प्राइवेट वार्ड के मरीजों को जनरल वार्ड के मुकाबले अधिक जांच शुल्क चुकाना पड़ रहा है। नतीजतन प्राइवेट वार्ड के मरीजों को अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ रहा है। जांच शुल्क में एकरूपता लाने के लिए कदम उठाया जाएगा। इस प्रस्ताव को पहले हॉस्पिटल एडवाइजरी बोर्ड मंजूरी प्रदान कर चुका है। अंतिम मुहर के लिए कार्यपरिषद में मामला रखा जाएगा।
न्यूरोलॉजी ओपीडी में तय होगी मरीजों की संख्या
न्यूरोलॉजी विभाग की ओपीडी में मरीजों की संख्या तय की जाएगी। कार्यपरिषद के एजेंडे में यह प्रस्ताव रखा गया है। प्रस्ताव के मुताबिक ओपीडी में 250 मरीज देखे जाएंगे। दबाव अधिक होने से मरीजों को सलाह मुहैया करा पाने में डॉक्टरों को अड़चन आ रही है। इसके अलावा न्यूरोलॉजी विभाग से पहले फेमिली मेडिसिन विभाग की ओपीडी में गंभीर मरीजों का चयन किया जाएगा। इन मरीजों को न्यूरोलॉजी विभाग भेजा जाएगा।
इन मसलों पर लग सकती है मुहर
-कैशलेस व्यवस्था पर भी मुहर लग सकती है। अभी कुछ काउंटर पर प्रयोग के तौर पर ऑनलाइन शुल्क जमा करने की व्यवस्था है
-शिक्षकों के प्रमोशन पर भी कार्यपरिषद अंतिम मुहर लगा सकती है
-केजीएमयू में बनेगा हॉस्पिटल अकाउंट ऑफिस बनाया जा सकता है। इसमें दवा आदि से होने वाली आय को अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च कर सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।