Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsKGMU Blood Storage Center Remains Closed Despite License Approval

लाइसेंस मिलने के बाद भी क्वीनमेरी का ब्लड स्टोरेज सेंटर बंद

Lucknow News - केजीएमयू के क्वीन मेरी स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग का ब्लड स्टोरेज सेंटर लाइसेंस मिलने के बावजूद बंद है। मरीजों को खून नहीं मिल रहा है और उन्हें शताब्दी भवन तक दौड़ना पड़ रहा है। नए लाइसेंस के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 28 Feb 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
लाइसेंस मिलने के बाद भी क्वीनमेरी का ब्लड स्टोरेज सेंटर बंद

केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (क्वीन मेरी) का ब्लड स्टोरेज सेंटर लाइसेंस मिलने के बाद भी बंद है। यहां से मरीजों को खून व उसके दूसरे अव्यय नहीं दिए जा रहे हैं। तीमारदार शताब्दी भवन तक दौड़ लगाने को मजबूर हैं। मरीजों का दबाव ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग में पहले से है। नतीजतन दो से तीन घंटे बाद मरीजों को खून मिल पा रहा है। मरीजों को जल्द से जल्द सुरक्षित खून मुहैया कराने के लिए क्वीनमेरी में ब्लड स्टोरेज सेंटर खोला गया था। उसके लाइसेंस की मियाद 22 जुलाई 2023 को खत्म हो गई थी। तब से सेंटर बिना लाइसेंस चल रहा था। हिन्दुस्तान ने अवैध रूप से ब्लड स्टोरेज सेंटर संचालन का मुद्दा उठाया तो 22 फरवरी को इसे बंद कर दिया गया था। इसके साथ ही नए लाइसेंस के लिए आवेदन भी कर दिया गया। सरकारी संस्थान होने की वजह से औषधि प्रशासन विभाग ने तुरंत इसका नया लाइसेंस जारी कर दिया। इसके बाद चार दिन बीत चुके हैं। अब तक सेंटर का संचालन दोबारा शुरू नहीं किया जा सका है।

वर्जन

क्वीन मेरी के ब्लड स्टोरेज सेंटर में मरम्मत संबंधी कुछ जरूरी काम थे। नए लाइसेंस के आवेदन के बाद यह काम शुरू कर दिया गया। इसी वजह से स्टोरेज सेंटर का संचालन अभी शुरू नहीं किया गया है। जल्द से जल्द मरीजों को खून यहीं से मिलना शुरू होगा।

डॉ. सुधीर सिंह, प्रवक्ता, केजीएमयू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें