Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊKGMC Welcomes New Nursing Officers A Step Towards Quality Healthcare

नर्सिंग मरीजों की सेवा का पेशा: कुलपति

केजीएमयू की कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने नर्सिंग ऑफिसरों के स्वागत समारोह में कहा कि नर्सिंग एक चुनौतीपूर्ण पेशा है। उन्होंने बताया कि 2024 में 1249 नर्सिंग ऑफिसर का चयन हुआ है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 18 Oct 2024 07:52 PM
share Share

नर्सिंग मरीजों की सेवा का पेशा है। नर्सों की बड़ी जिम्मेदारी होती है। क्योंकि वे मरीजों के संपर्क में डॉक्टरों से ज्यादा रहती हैं। लिहाजा इस कठिन काम को करना आसान नहीं है। यह बातें केजीएमयू कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कही। वह शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में नर्सिंग ऑफिसर के स्वागत समारोह को संबोधित कर रही थीं। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि केजीएमयू एक ऐसा संस्थान है जहां सीखने का कोई अंत नहीं है। यहां सीखने के लिए संसाधनों की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान नर्सिंग ऑफिसर ड्रेस जरूर पहनें। इसे पहनने का सौभाग्य कड़ी मेहनत के बाद मिला है।

कुलपति ने कहा कि 2024 में केजीएमयू में करीब 1249 नर्सिंग आफिसर का चयन हुआ। नर्सिंग परीक्षा को गुणवत्तापूर्ण और पूरी पारदर्शिता के साथ कराने में डॉ. संदीप भट्टाचार्य, डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव और डॉ. ज्योति ने अहम भूमिका निभाई। चयनित होने के बाद नर्सिंग ऑफिसर के प्रशिक्षण के लिए नर्सिंग इंडक्शन प्रोग्राम की शुरूआत हुई थी।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ.सुरेश कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा का भविष्य आपके हाथों में है। मरीजों की मन लगन से सेवा करें। ताकि गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सके। वहीं एसोसिएशन के संरक्षक प्रदीप गंगवार ने कहा कि केजीएमयू में दशकों से नर्सिंग अधिकारियों की कमी थी। जिससे मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब इस समस्या का समाधान हो गया है। पर्याप्त संख्या में नर्सिंग ऑफिसर की नियमित पदों पर भर्ती हो गई है। इससे मरीजों को गुणवत्तापरक इलाज मिल सकेगा। इस अवसर पर पीएमआर विभाग के अध्यक्ष डॉ. अनिल गुप्ता, केजीएमयू नर्सेस एसोसिएशन की अध्यक्ष यदुनन्दिनी सिंह, महामंत्री जितेंद्र उपाध्याय समेत सैकड़ो नर्सिंग ऑफिसर उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें