Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsKGMC Launches WhatsApp Group to Ease Medication Access for Patients Registered in CM and PM Relief Funds

वॉट्सएप ग्रुप पर मरीजों को दवा की जानकारी मिलेगी

Lucknow News - केजीएमयू में असाध्य, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राहत कोष में पंजीकृत मरीजों को अब दवा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। वॉट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें दवा आने की जानकारी शेयर की जाएगी। इससे मरीज आसानी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 6 Jan 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on

केजीएमयू में असाध्य, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री राहत कोष में पंजीकृत मरीजों को दवा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। काउंटर पर दवा आने के बाद मरीजों को वॉट्सएप पर जानकारी दी जाएगी। उसके बाद मरीज काउंटर पर आकर दवा हासिल कर सकते हैं। मरीजों की सहूलियतों के लिए वॉट्सएप ग्रुप बनाया गया है। वॉट्सएप ग्रुप पर मरीज की दवा आने की जानकारी दी जाती है। उसके बाद मरीज तय समय में आकर दवा हासिल कर सकते हैं। अभी तक मरीजों को दवा के लिए बार-बार काउंटर के चक्कर लगाने पड़ते थे। सही जानकारी न मिलने से मरीजों को खासी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही थी। सबसे ज्यादा परेशानी दूर-दराज के मरीजों को हो रही थीं। मोबाइल फोन पर दवा की जानकारी मिलने से मरीजों ने राहत की सांस ली है।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि असाध्य, सीएम व पीएम फंड योजना में पंजीकृत मरीजों को ओपीडी-भर्ती की दशा में दवा उपलब्ध कराई जाती है। जबकि बाकी योजना में मरीज को भर्ती के बाद ही दवा मुहैया कराई जाती है। ओपीडी में डॉक्टर मरीज को दवा की सलाह देते हैं। जिसे संबंधित योजना के काउंटर में जानकारी दर्ज कराते हैं। कुछ दिनों में दवा आ जाती है। अभी तक मरीज को दवा के लिए कई बार काउंटर तक दौड़ लगानी पड़ रही थी। अब वॉट्सग्रुप बनाया गया है। इसमें योजना में पंजीकृत मरीजों को जोड़ा गया है। दवा आते ही ग्रुप पर फार्मासिस्ट जानकारी साझा करते हैं। इससे मरीजों को आसानी से दवा मिल जाती है। डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि केजीएमयू में असाध्य, सीएम व पीएम फंड के तहत पंजीकृत मरीजों की एक वक्त में संख्या करीब 2500 रहती है।

फैक्ट फाइल

4000 बेड हैं

7000 से 8000 मरीज प्रतिदिन आते हैं ओपीडी में

550 डॉक्टर हैं

1000 रेजिडेंट डॉक्टर हैं

950 करोड़ रुपए सालाना बजट है केजीएमयू का

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें