Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsKGMC Blood Storage Center Shut Down Due to Official Negligence Patients Suffer

अफसरों की लापरवाही से क्वीनमेरी के ब्लड स्टोरेज सेंटर में लगा ताला

Lucknow News - केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग का ब्लड स्टोरेज सेंटर अफसरों की लापरवाही के कारण बंद कर दिया गया। डेढ़ साल से बिना लाइसेंस चल रहे इस सेंटर के बंद होने से मरीजों को खून के लिए अन्य जगहों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 22 Feb 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
अफसरों की लापरवाही से क्वीनमेरी के ब्लड स्टोरेज सेंटर में लगा ताला

केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (क्वीनमेरी) का ब्लड स्टोरेज सेंटर अफसरों की लापरवाही के कारण शनिवार को बंद करना पड़ा। शासन प्रशासन में किरकिरी के बाद केजीएमयू प्रशासन ने बिना लाइसेंस रिनुअल चल रहे ब्लड स्टोरेज सेंटर को बंद कर दिया। इसका खामियाजा मरीज व तीमारदारों को भुगतना पड़ रहा है। वहीं जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने के बजाए अफसर सेंटर बंद कर लीपापोती कर रहे हैं। आपके लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने क्वीनमेरी में मरीजों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले अफसरों की लापरवाही उजागर की थी। उच्च अधिकारियों को अंधेरे में रखकर सेंटर का संचालन किया जा रहा था। मामला उजागर होने के बाद केजीएमयू अफसर जिम्मेदारों पर कार्रवाई के बजाए लीपापोती कर रहे हैं। दोषियों को बचाने पर अमादा हैं। केजीएमयू के शताब्दी ब्लॉक में ब्लड बैंक स्थित है। ब्लड बैंक से लाकर खून क्वीनमेरी में स्टोरेज किया जाता है ताकि मरीजों को शताब्दी तक न जाना पड़े।

डेढ़ साल से बिना लाइसेंस चल रहा था सेंटर

गर्भवती व दूसरी बीमारी से पीड़ित महिलाओं की सहूलियत के लिए क्वीनमेरी में 23 जुलाई 2021 को ब्लड स्टोरेज सेंटर खोला गया। हर माह 150 से 200 यूनिट खून की खपत हो रही है। क्वीनमेरी में सेंटर खुलने से मरीजों को शताब्दी भवन में ब्लड बैंक तक दौड़ नहीं लगानी पड़ रही थी। लेकिन क्वीनमेरी सुस्त अफसरों ने सेंटर के लाइसेंस रिनुअल की ओर से ध्यान नहीं दिया। नतीजतन 22 जुलाई 2023 को लाइसेंस की मियाद पूरी हो गई। डेढ़ साल से ब्लड स्टोरेज सेंटर बिना लाइसेंस संचालित हो रहा था।

किरकिरी के बाद सेंटर बंद कराया

शासन प्रशासन में किरकिरी के बाद शनिवार को केजीएमयू प्रशासन ने क्वीनमेरी के ब्लड स्टोरेज सेंटर को बंद कर दिया। बाकायदा नोटिस भी चस्पा कर दी है। तीमारदारों को खून के लिए ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के ब्लड बैंक में जाने की सलाह दी गई है। यहां मरीजों का पहले से दबाव है। लिहाजा अब क्वीनमेरी के मरीजों को खून के लिए और लंबा इंतजार करना पड़ेगा। अचानक सेंटर बंद होने से तीमारदारों को खासी दुश्वारियां झेलनी पड़ी। प्रवक्ता डॉ. केके सिंह का कहना है कि केजीएमयू प्रशासन का कहना है कि मरीजों को सुरक्षित खून मुहैया कराने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। लाइसेंस के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही लाइसेंस मिल जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें