Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊKGBV teachers to match Aadhaar with UIDAI website - one more step to stop Fergivada

केजीबीवी के शिक्षकों का यूआईडीएआई की वेबसाइट से होगा आधार का मिलान -फर्जीवाड़ा रोकने के लिए एक और कदम

विशेष संवाददाता कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में फर्जी आधार कार्ड लगाने वाले शिक्षकों की अब खैर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 21 June 2020 05:26 PM
share Share

विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालयकस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में फर्जी आधार कार्ड लगाने वाले शिक्षकों की अब खैर नहीं। सत्यापन के लिए अब केवल आधार कार्ड देखा ही नहीं जाएगा बल्कि मौके पर यूीआईडीएआई की वेबसाइट के इसका मिलान भी किया जाएगा। इससे मौके पर ही फर्जी आधार की पकड़ हो सकेगी। 26 जून तक अन्य प्रमाणपत्रों के सत्यापन के साथ यह जांच भी पूरी की जानी है। इसके लिए खण्ड शिक्षा अधिकारियों को कोरोना संक्रमण के प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए रोस्टर बनाएंगे और फिर एक समय में 5 से ज्यादा शिक्षकों को नहीं बुलाया जाएगा। इस संबंध में पूरी प्रक्रिया का उल्लेख करते हुए महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद ने आदेश जारी कर दिया है। इसके लिए वेबसाइट पर जाकर अधिकारियों को मॉस्क्ड आधार का विकल्प चुनना होगा और फिर फोन पर आए ओटीपी के आधार कार्ड डाउनलोड होगा। मास्क्ड आधार में आखिरी चार संख्याएं ही दिखती हैं, पहली आठ संख्याएं इसमें गायब रहती हैं। इसका इस्तेमाल केवाईसी (नो योर कस्टमर) में किया जाता है ताकि इसका दुरुपयोग न हो सके। ओटीपी शिक्षक के फोन पर ही आएगा इसलिए मौके पर शिक्षक को वही फोन नंबर लेकर आना होगा जिससे आधार पंजीकृत किया गया था। हालांकि केजीबीवी में 2010 में ही आधार व पैन कार्ड का ब्यौरा लिया गया था लेकिन सत्यापन में लापरवाही के कारण 100 फीसदी सही ब्यौरे विभाग के पास नहीं है। दीक्षा ऐप के जरिए एक मई से शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है और यहां भी आधार नंबर पंजीकृत करना था। कई जिलों में शिक्षकों ने इस प्रशिक्षण को यह कहते हुए लेने से इनकार कर दिया कि उनके पास एंड्रायड फोन नहीं है। माना जा रहा है कि ये फर्जी शिक्षक भी हो सकते हैं।केजीबीवी में अनामिका प्रकरण के बाद पूरे प्रदेश में शिक्षकों के मूल अभिलेखों की जांच की जा रही है। प्रदेश में 746 केजीबीवी हैं और इनमें लगभग 5 हजार शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी तैनात हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें