Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊKeshav Prasad Maurya Supports SC-ST Subcategorization in Haryana Amid Mayawati s Opposition

हरियाणा में उपवर्गीकरण के समर्थन में उतरे केशव

लखनऊ। विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती के विरोध के बाद उपमुख्यमंत्री

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 19 Oct 2024 07:59 PM
share Share

लखनऊ। विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती के विरोध के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हरियाणा में एससी-एसटी में उप-वर्गीकरण लागू किए जाने के फैसले का समर्थन किया है। केशव ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा कि सुप्रीम कोर्ट के 1 अगस्त 2024 के फैसले के तहत, मैं व्यक्तिगत तौर से हरियाणा सरकार द्वारा एससी-एसटी में उप-वर्गीकरण लागू करने का स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि आरक्षण का लाभ उन वंचितों तक पहुंचना जरूरी है, जहां 75 साल बाद भी हमारे ही समाज का एक बड़ा हिस्सा जो बहुत पीछे रह गया था। केशव ने कहा कि उसे आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सभी दलों की है। इसका विरोध अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सहित भाजपा सरकारें, सबका साथ-सबका विकास, के मार्ग पर मोदी जी के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें