Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊKeshav Prasad Maurya Criticizes Akhilesh Yadav for Provoking Students in Prayagraj

प्रतियोगी छात्रों को भड़काने का काम कर रहे हैं: केशव प्रसाद

-सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव पर किया तंज लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 14 Nov 2024 07:13 PM
share Share

-सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव पर किया तंज लखनऊ, विशेष संवाददाता

प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया एक्स पर गुरुवार को कहा है कि अखिलेश यादव प्रयागराज में छात्रों को भड़का रहे हैं। प्रयागराज में आंदोलनरत प्रतियोगी छात्रों की मांग मान ली गई और सरकार ने एक शिफ्ट में परीक्षा कराने का बड़ा फैसला लिया। लेकिन अखिलेश यादव और उनके समर्थक, जो छात्रों की आवाज़ बनने का ढोंग कर रहे थे, अब उनकी असलियत सामने आ गई है। भेस बदल कर माहौल खराब करने और छात्रों को भड़काने की उनकी चालें नाकाम हो गई हैं। यह फैसला उन सभी के मुंह पर करारा तमाचा है, जो सिर्फ राजनीति की रोटियां सेंकने में लगे हैं, न कि छात्रों का भविष्य सुधारने में। मैं सभी बच्चों से अच्छे से तैयारी करने की अपील करता हूं।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मानकीकरण की मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारी सरकार ने प्रतियोगी छात्रों का सम्मान करते हुए एक-दिन, एक-शिफ्ट में परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि सपाई गुंडों ने माहौल बिगाड़ने और राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश की, परंतु खोदा पहाड़ निकली चुहिया। भाजपा सरकार राजनीति नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण और छात्र हित को प्राथमिकता देती है। छात्रों का भविष्य सुरक्षित है और भाजपा सरकार का यह कदम उनके सपनों को मजबूत आधार देगा। मेरी शुभकामनाएं समस्त प्रतियोगी छात्रों के साथ वर्तमान में भी है और भविष्य में भी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें