Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsKeshav Prasad Maurya Assures Quick Formation of UP Food Commission

खाद्य आयोग के अध्यक्ष पद का विज्ञापन इसी माह आएगा

Lucknow News - उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए जल्द विज्ञापन जारी किया जाएगा। नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने विधान परिषद में आश्वासन दिया कि भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 18 Dec 2024 06:30 PM
share Share
Follow Us on

-नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने जल्द आयोग गठन का दिया आश्वासन लखनऊ। विशेष संवाददाता

उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए इसी माह विज्ञापन जारी करा दिया जाएगा। आयोग की भर्ती प्रक्रिया भी जल्द पूरी कर ली जाएगी। यह आश्वासन बुधवार को विधान परिषद में नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने दिया। उन्होंने कहा कि खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त को इस संबंध में निर्देश दिए जा चुके हैं कि वह भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करें।

परिषद में भाजपा के देवेंद्र प्रताप सिंह की ओर से सवाल उठाया गया था कि सरकार बने दो वर्ष हो जाने के बावजूद खाद्य आयोग का गठन क्यों नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को बीते 22 अक्तूबर को इस संबंध में पत्र भी लिखा गया था। आयोग का गठन होने से लोगों को लाभ होगा। फिलहाल सरकार जितना जल्दी इसका गठन करेगी उतना अच्छा होगा। इस पर नेता सदन ने जल्द आयोग के गठन का भरोसा दिलाया।

......................................

कारखाना निदेशक के पद पर तैनाती जल्द

विधान परिषद में भाजपा के सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने श्रम विभाग में निदेशक कारखाना का पद जुलाई 2023 से रिक्त होने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि कम से कम 10 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले उप निदेशक को इस पद पर प्रोन्नति के माध्यम से तैनाती दी जाती है। अभी प्रदेश के श्रमायुक्त के पास इसका अतिरिक्त प्रभार है। जबकि कारखाना निदेशक के पद पर उसी संवर्ग के व्यक्ति को तैनात किया जा सकता है। श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने आश्वासन दिया कि जल्द नियमानुसार निदेशक कारखाना के पद पर स्थायी नियुक्ति की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें