पारम्परिक गीत-नृत्य के बीच केरल समाज ने मनाया ओणम
केरल समाजम ने गोमती नगर के सीएमएस सभागार में ओणम उत्सव धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में शास्त्रीय नृत्य, गायन, और केरल की मार्शल आर्ट का प्रदर्शन हुआ। मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्ति दी गई। सांस्कृतिक...
केरल समाजम की ओर से रविवार को ओणम उत्सव पारंपरिक रीति रिवाज के साथ धूमधाम से मनाया गया। गोमती नगर, विशाल खंड स्थित सीएमएस के सभागार में शास्त्रीय नृत्य, गायन, नाटक और केरल की मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू का प्रदर्शन भी किया गया। वहीं मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। सभागार में फूलों की सुंदर रंगोली सजाई गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ सरस्वती वंदन (रंगापूजा) के साथ हुआ। ओणम पर केरल की महिलाओं द्वारा ताली बजाकर किए जाने वाले पारंम्परिक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई। इसके बाद भगवान शिव की सुंदरता को बखान करता शिवा वर्णनम नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। दक्षिण भारतीय गानों पर भी सुंदर नृत्य पेश किए गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि एडीजी रेलवे डी प्रकाश ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा स्नेहा संतोष को छात्रवृत्ति के रूप में पांच हजार रुपये और ट्रॉफी प्रदान की। अंत में सभी ने केले के पत्तों पर भोजन किया। इस मौके पर केरल समाजम के अध्यक्ष जेनसन जेम्स, महासचिव सुरेश पीके, सेंट डॉमनिक सेवियो चर्च के फादर एंड्रयू, बी एंटोनी, फादर जयसन जोसफ समेत समाज के तमाम लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।