दीपोत्सव पर कवियों ने कविता पाठ से मनमोहा
Lucknow News - लखनऊ के तेलीबाग स्थित आचार्य पिंगल सभागार में दीपोत्सव और पटेल जयन्ती के अवसर पर कवि सम्मेलन और साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। डॉ रामराज भारती ने विभिन्न विधाओं में रचनाएँ प्रस्तुत कीं।...
लखनऊ, संवाददाता। तेलीबाग, प्रभातनगर स्थित आचार्य पिंगल सभागार में रविवार को दीपोत्सव व पटेल जयन्ती के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन व साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिवभार गुर्जर लखनवी साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था की ओर से आयोजित कवि सम्मेलन की शुरआत में डॉ रामराज भारती ने गीत-गजल, मुक्तक, छंद जैसी विधाओं में एक से बढ़कर एक चुनिंदा रचनाओं से की। रायबरेली से आये आकाश हलचल ने अपनी कविताओं से मनमोह लिया। अनीता अरोड़ा की कविताएं सराही गयी। इसके अलावा बेअदब लखनवी, डॉ इरशाद राही, डॉ नेहा कुमारी, उमा लखनवी, रमेश राज, डॉ गुर्जर लखनवी, प्रेमशंकर शास्त्री, नीतू श्रीवास्तव आदि ने भी अपनी चुनिंदा कविताओं से शमां बांध दिया। संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष डॉ एलपी गुर्जर लखनवी और संरक्षिका रमा गुर्जर ने साहित्यकारों का सम्मान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।