श्रीजीथ के शतक से कर्नाटक ने पहली पारी में ली 186 रनों की बढ़त
अटल विहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में कर्नाटक ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत की है। कर्नाटक ने पहले पारी में 275 रन बनाकर 186 रनों की बढ़त ली। उत्तर प्रदेश ने अपनी पहली पारी में केवल 89 रन...
अटल विहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में रणजी एलीट ग्रुप सी में कर्नाटक ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में श्रीजीथ के शतक और निचलेक्रम के बल्लेबाजों के दम पर उत्तर प्रदेश के खिलाफ 186 रनों की बढ़त ले ली है। उत्तर प्रदेश की पहली पारी 89 रनों पर ही सिमट गई थी। जवाब में कर्नाटक ने 275 रन बनाए हैं। गुरुवार को यूपी ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए हैं। माधव कौशिक (33) और कप्तान आर्यन जुयाल (35) क्रीज पर हैं। उत्तर प्रदेश अभी कर्नाटक से 108 रन पीछे है। अभी दो दिन का खेल बाकी है। मैच के पहले दिन जहां 15 विकेट गिरे थे और दोनों टीमों ने 216 रन बना लिए थे वहीं दूसरे दिन केवल 6 विकेट गिरे। इस दौरान दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने 269 रन बनाए।
पहली पारी में कर्नाटक ने 275 रन बनाए
मुकाबले में कर्नाटक की टीम ने पहली पारी में 275 रनों के साथ 186 रनों की बढ़त ली थी। इस मुकाबले में कर्नाटक के खिलाड़ी यूपी पर भारी दिखे। पहली पारी में 89 रन पर सिमटने वाली यूपी की टीम अपनी दूसरी पारी में पहला झटका जल्दी खाने के बाद संभल गई। इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया।
माधव कौशिक और आर्यन जुयाल क्रीज पर
माधव कौशिक और कप्तान आर्यन जुयाल के बीच दूसरे विकेट के लिए 70 रन जुड़ चुके हैं। दूसरे दिन स्टम्प के समय तक यूपी ने एक विकेट खोकर 78 रन बना लिए थे। माधव कौशिक (33) और आर्यन जुयाल (35) क्रीज पर थे। यूपी के अभिषेक गोस्वामी (3) के निजी स्कोर पर विद्याधर की गेंद पर आउट हो गए।
कर्नाटक से यूपी अब भी 108 रनों से पीछे
मुकाबले में दो दिन का खेल बाकी है और यूपी अभी भी कर्नाटक की पहली पारी के स्कोर से 108 रन पीछे है। तीसरे दिन मेजबान यूपी कर्नाटक को दूसरी पारी के लिए कितना बड़ा लक्ष्य दे पाती है, यह देखने वाला होगा। यदि दूसरी पारी में यूपी बड़ा स्कोर खड़ा कर देती है तो कर्नाटक मुश्किल में फंस सकता है। फिलहाल जिस तरह आर्यन जुयाल और माधव कौशिक खेल रहे हैं उससे उम्मीद अभी बाकी है। कर्नाटक के कृष्णनन श्रीजीथ ने यूपी के गेंदबाजों के सामने काफी सहज अंदाज से खेलते हुए अपनी शतकीय पारी पूरी की। दूसरे दिन के खेल के दौरान उन्होंने श्रेयस गोपाल के साथ छठे विकेट के लिए 67 और फिर हर्षवर्द्धन (55) के साथ सातवें विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारियां भी निभाईं। श्रेयस गोपाल (15) रन बनाकर आकिब खान का शिकार हुए।
विपराज निगम की काफी देर बार याद आई, लिए दो विकेट
श्रीजीथ को शिवम मावी ने विपराज निगम से कैच करवाया। श्रीजीथ ने 110 रनों की शतकीय पारी के दौरान 12 बार गेंद को सीमा रेखा पार कराई। इसके बाद हर्षवर्द्धन और विद्याधर पाटिल (38) ने आठवें विकेट के लिए 51 रन जोड़े। विद्याधर पाटिल को डेब्यू मैच खेल रहे कृतज्ञ सिंह ने और उसके बाद मोहसिन खान (0) और अर्द्धशतकीय पारी खेलने वाले हर्षवर्द्धन को विपराज निगम ने आउट किया। विपराज निगम को कप्तान ने आज भी काफी देर बाद गेंदबाजी के लिए याद किया।
कर्नाटक की पारी में 50 ओवर पूरे होने के बाद विपराज को आज पहला ओवर डालने का मौका मिला। 9.5 ओवर की गेंदबाजी में विपराज ने 32 रन देकर दो विकेट लिए। विपराज को बुधवार को भी 30 ओवर फेंके जाने के बाद गेंदबाजी के लिए बुलाया गया था। शिवम मावी और आकिब खान ने इस पारी में क्रमश: 23 और 19 ओवर डाले। शिवम मावी और आकिब खान ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि विपराज को दो और सौरभ कुमार व कृतज्ञ सिंह को एक-एक सफलता मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।