Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsKakori s 50-Bed Mother and Child Hospital Begins Operations After Delay

काकोरी 50 बेड अस्पताल का ताला खुला, मरीजों का इलाज शुरू

Lucknow News - काकोरी के 50 बेड मदर एंड चाइल्ड अस्पताल का संचालन शुरू हो गया है। स्वास्थ्य महकमा और शासन के अफसरों की पहल से यह संभव हुआ। अस्पताल में नौ डॉक्टर और 42 अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। हालाँकि,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 12 April 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
काकोरी 50 बेड अस्पताल का ताला खुला, मरीजों का इलाज शुरू

काकोरी के 50 बेड मदर एंड चाइल्ड अस्पताल (एमसीएच विंग) में अब मरीजों को इलाज मिलना शुरू हो गया है। हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य महकमा और शासन के अफसर जागे। सीएमओ ने अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद उसका संचालन शुरू करवाया। शासन की ओर से इस अस्पताल के नौ डॉक्टर समेत 42 कर्मचारियों के पद भी स्वीकृत कर दिए हैं। काकोरी के 50 बेड अस्पताल के संचालन को लेकर हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने चार अप्रैल को ‘छह साल में भी काकोरी का 50 बेड अस्पताल शुरू नहीं शीर्षक से प्रकाशित किया था। इस खबर का संज्ञान लेकर शासन के निर्देश पर सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने चार अप्रैल को ही काकोरी के 50 बेड अस्पताल, सीएचसी का निरीक्षण किया था। उसके बाद सीएमओ ने सीएचसी के अधीक्षक को 50 बेड अस्पताल का संचालन करने का निर्देश दिया था। अब अस्पताल का संचालन शुरू कर दिया गया है।

नौ डॉक्टर समेत 42 पद स्वीकृत

शासन की ओर से काकोरी 50 बेड के इस अस्पताल के लिए नौ डॉक्टर, दो नर्सिंग सिस्टर, 13 नर्स, दो फार्मासिस्ट व एलटी, एक ओटी टेक्नीशियन, एक कंप्यूटर ऑपरेटर, तीन सिक्योरिटी गार्ड, छह वार्ड ब्वॉय व आया, तीन स्वीपर समेत कुल 42 पद स्वीकृत हुए हैं। ज्यादातर स्टाफ की तैनाती भी हो चुकी है। फिर भी अस्पताल का संचालन शुरू नहीं कराया जा रहा था। हिन्दुस्तान में खबर छपने के बाद जैसे तैसे अस्पताल खुलवा दिया गया है।

सीएचसी में लगा दी ड्यूटी

शासन के निर्देश और सीएमओ के निरीक्षण के बाद 50 बेड अस्पताल को खुलवाकर संचालन तो शुरू कर दिया गया है, लेकिन वहां सृजित पद के अनुरूप बैठने वाले वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉक्टरों की ड्यूटी अधीक्षक डॉ. अवधेश कुमार ने काकोरी सीएचसी में रात में लगा रखी है। अप्रैल की रात ड्यूटी में पीडियाट्रिक विशेषज्ञ डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. अमरेश कुमार आदि की ड्यूटी लगा रखी है। इससे 50 बेड अस्पताल में सुबह आने वाले बच्चों व दूसरे मरीजों को रोजाना इलाज मिलने में दुश्वारियां सामने आ रही हैं। सूत्रों की माने तो अभी 50 बेड अस्पताल में दवाएं नहीं दी जा रहीं, न ही कोई जांच हो रही है।

वर्जन

50 बेड अस्पताल का संचालन शुरू करवा दिया गया है। डॉक्टरों की ड्यूटी नियमित तौर पर लगवाई जाएगी। दवाओं समेत मरीजों को बेहतर इलाज दिया जाएगा।

डॉ. एनबी सिंह, सीएमओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें