Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsKakori CHC Faces MBBS Doctor Shortage Unani and Homeopathic Physicians on Night Duty

काकोरी सीएचसी में रात के वक्त यूनानी, होम्योपैथिक डॉक्टर के भरोसे इलाज

Lucknow News - काकोरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस डॉक्टरों की कमी है, जिससे रात में यूनानी और होम्योपैथिक चिकित्सकों को ड्यूटी पर लगाया जा रहा है। गंभीर मरीजों को मेडिकोलीगल सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 3 April 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
काकोरी सीएचसी में रात के वक्त यूनानी, होम्योपैथिक डॉक्टर के भरोसे इलाज

काकोरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में रात में इमरजेंसी ड्यूटी यूनानी और होम्योपैथिक चिकित्सकों की लगाई जा रही है। जबकि सीएचसी पर एमबीबीएस डॉक्टर अधिक संख्या में तैनात हैं। एमबीबीएस डॉक्टर की रात की ड्यूटी कभी-कभार ही लगाई जाती है। एमबीबीएस डॉक्टर के न होने से रात में सीएचसी पर मेडिकोलीगल नहीं हो पाते। रात में आने वाले गंभीर या चोटिल मरीजों को सीएचसी पर सुबह तक इंतजार करना पड़ता या फिर निजी या बड़े सरकारी अस्पताल में जाना पड़ता है। काकोरी सीएचसी में काफी समय से रात की ड्यूटी में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) योजना के तहत तैनात यूनानी और होम्योपैथिक डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई जा रही है। सीएचसी में रात में यूनानी के डॉ. सै. अहमद अली, होम्योपैथिक के डॉ. अंकित राज गुप्ता और डॉ. अनिल कुमार ड्यूटी कर रहे है। मार्च में तो ज्यादातर दिन यूनानी और होम्योपैथिक डॉक्टर की ही ड्यूटी रही है। सीएचसी अधीक्षक की ओर से जारी अप्रैल के ड्यूटी चार्ट में करीब 14 दिन की दोपहर दो बजे से अगले दिन सुबह आठ बजे तक यूनानी, होम्योपैथिक डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है। केंद्र सरकार की योजना आरबीएसके के नियमों के तहत डॉक्टर क्षेत्र में भ्रमण, बच्चों की स्क्रीनिंग कर उन्हें नि:शुल्क इलाज मुहैया कराएंगे।

एमबीबीएस डॉक्टरों की अधिक संख्या

सीएचसी में इस समय एमबीबीएस डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अंशुल प्रकाश, डॉ. पिनाक त्रिपाठी तैनात हैं। इनमें से डॉ. सुनील कुमार को सीएचसी से संबद्ध कर रखा है। जबकि डॉ. सुनील कुमार की तैनाती पीएचसी फतेहगंज में है। काकोरी के 50 बेड महिला प्रसूति एवं बाल अस्पताल का संचालन शुरू न होने की वजह से वहां तैनात आठ डॉक्टर व अन्य स्टाफ भी सीएचसी में ही संबद्ध होकर काम कर रहे हैं। शासन ने काफी समय पहले ही डॉक्टरों की संबद्धता को समाप्त कर रखा है।

वर्जन

हमारी सीएचसी पर एमबीबीएस डॉक्टरों की कमी है। ज्यादातर एमबीबीएस डॉक्टर की दिन में ड्यूटी रहती है। दिन की ओपीडी में मरीज अधिक रहते हैं। यूनानी और होम्योपैथिक की रात की ड्यूटी लगाई जा रही है, लेकिन वह मेडिकोलीगल नहीं कर सकते हैं। यह एमबीबीएस डॉक्टर करते हैं।

डॉ. अवधेश, अधीक्षक सीएचसी काकोरी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें