कैसरबाग से जनकपुर बस परमिट मंजूर, 1350 रुपये होगा किराया
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता
लखनऊ से जनकपुर और नेपालगंज के बीच जल्द ही बस सेवा शुरू होने जा रही है। परिवहन विभाग ने परिवहन निगम को बस परमिट की कॉपी सौंप दी है। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कैसरबाग बस अड्डे से जनकपुर और नेपालगंज की बसें चलेंगी। कैसरबाग से जनकपुर के बीच एक जोड़ी एसी जनरथ बस थ्री बाई टू सीटर का किराया 1350 रुपये होगा।
यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि बीते छह माह से बंद जनकपुर व नेपालगंज बस सेवा इसी महीने से शुरू होगी। कमता स्थित अवध बस अड्डे के उद्घाटन के दौरान इस बस सेवा को भी हरी झंडी दिखाकर कैसरबाग बस अड्डे से संचालित किया जाएगा। कैसरबाग बस अड्डे से जनकपुर के बीच किराया और समय सारिणी तय कर दिया गया है। कैसरबाग से नेपालगंज के बीच जल्द किराया और समय सारिणी तय होगा।
इस रास्ते जनकपुर जाएगी बस
कैसरबाग बस अड्डे से पॉलीटेक्निक बस स्टाप होते हुए अवध बस स्टेशन, बाराबंकी, भिटरिया, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, कसाया, फाजिलनगर, गोपालगंज, पिपराकोठी, मुज्जफरपुर, सीतामढ़ी, भिट्टा मोड़ होते हुए जनकपुर जाएगी।
कैसरबाग से रोजाना दो बजे बस चलेंगी
कैसरबाग बस अड्डे से रोजाना दोपहर दो बजे बस रवाना होकर सुबह छह बजे नेपाल की सीमा पहुंचेगी। वहां एक घंटे ठहराव करते हुए सुबह सात बजे जनकपुर के लिए बस रवाना होगी। वापसी में जनकपुर से दोपहर दो बजे बस रवाना होकर अगले दिन तड़के कैसरबाग बस अड्डे पहुंचेगी। कैसरबाग बस अड्डे से जनकपुर की दूरी 692 किलोमीटर होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।