होली की वजह देर से अदा कर सकते हैं जुमा की नमाज
Lucknow News - टीले वाली मस्जिद के सज्जादा नशीन सैयद शाह वासिफ हसन वाइजी ने होली के त्योहार को देखते हुए जुमा की नमाज के समय में थोड़ी बदलाव की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 14 मार्च को होली और जुमा मुबारक एक साथ...

टीले वाली मस्जिद दरगाह के सज्जादा नशीन सैयद शाह वासिफ हसन वाइजी ने एलान किया है कि होली को देखते हुए जुमा की नमाज कुछ देर से अदा की जा सकती है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि हिन्दुस्तान भाईचारे की मिसाल है। 14 मार्च को हिन्दू भाइयों का होली का त्योहार है और उसी दिन जुमा मुबारक भी है। उन्होंने कहा कि होली में आमतौर पर 2 बजे तक रंग खेला जाता है। इसलिए हिन्दू भाइयों के त्योहार को देखते हुए जुमा की नमाज अपने तय समय से कुछ देर में भी अदा की जा सकती है। इसके ही उन्होंने कहा कि यदि होली में रंग खेलने के दौरान किसी मुस्लिम भाई पर रंग पड़ जाता है तो दौरान विनम्रता बरतें और कपड़े पर रंग पड़ने पर भी अगर आप पाक हैं तो नमाज अदा की न सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।