आईटी और आटोमोबाइल सेक्टर में नौकरी देने में सबसे आगे
Lucknow News - रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष 75 जिलों में 2827 रोजगार मेले आयोजित किए गए, जिसमें 3.4 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिली। प्रमुख सेक्टर आईटी और ऑटोमोबाइल रहे हैं। सेवायोजना विभाग ने बताया कि अप्रैल में...

रिपोर्ट -31 मार्च तक एक वर्ष में 75 जिलों में लगाए गए 2827 रोजगार मेले
-सेायोजन विभाग का दावा, 3.4 लाख को 3017 कंपनियों ने दिया काम
लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता
बेरोजगार युवाओं के लिए राहत की खबर हैं। पिछले साल सेवायोजना दफ्तर में पंजीकृत बेरोजगारों में तीन लाख चार हजार को नौकरी मिली है। नौकरी देने में सबसे आगे आईटी और आटोमोबाइल सेक्टर रहा है। इसके अलावा हुनरमंद लोगों की प्राइवेट कंपनियों में सबसे ज्यादा मांग रही है। जहां हर पढ़े लिखे युवाओं से लेकर तकनीकी जानकारी रखने वाले युवाओं को कंपनियों ने नौकरी दी है।
लाखों की संख्या में बेरोजगार लोगों को रोजगार का अवसर रोजगार मेला के जरिए मिला। जहां गत वर्ष 75 जिलों में 2827 रोजगार मेले लगाए गए। इस मेले में देश भर की बड़ी, छोटी और मझौली कंपनियों ने हिस्सा लिया। हर कंपनियों ने अपने काम के आधार पर बेरोजगारों को नौकरी दी। यूपी में बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए अब तक 3017 कंपनियों ने सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण कराया है। बदले में नौकरी पाने की चाहत में 10 लाख से ज्यादा बेरोजगारों ने सेवायोजना दफ्तर में रजिस्ट्रेशन कराया। बदले में तीन लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी मिली।
मोबाइल पर मिलेगी रोजगार मेला की सूचना
अपर निदेशक सेवायोजन पीके पुण्डीर ने बताया कि अप्रैल माह में 23 जिलों में रोजगार मेला का शड्यूल तय हो गया है। आगामी माह में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में रोजगार मेला लगेगा। जहां रोजगार देने का लक्ष्य दिया जाएगा। मेला लगने की सूचना बेरोजगारों के मोबाइल नंबर पर पहुंचेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।