झोलाछाप डॉक्टर ने ली मासूम की जान, परिजनों ने शव रख लगाया जाम- VIDEO
जिले के हरगांव कस्बे में स्थित एक बंगाली डॉक्टर के पास पेट में दर्द होने पर इलाज के लिए ले जाए गए नौ वर्ष के बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने गलत इलाज का आरोप लगाते हुए शव बंगाली क्लीनिक के बाहर राख कर...
जिले के हरगांव कस्बे में स्थित एक बंगाली डॉक्टर के पास पेट में दर्द होने पर इलाज के लिए ले जाए गए नौ वर्ष के बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने गलत इलाज का आरोप लगाते हुए शव बंगाली क्लीनिक के बाहर राख कर नारेबाजी की।
जानकारी के अनुसार कस्बे से लगभग आधा किलोमीटर दूर सुरजीपारा गांव के हड़हनपुरवा मजरा निवासी नंदलाल के बेटे को पेट दर्द की शिकायत पर रविवार शाम चार बजे कस्बे के बंगाली डॉक्टर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रात आठ बजे हालत गंभीर होने पर उसे पीएचसी रेफर कर दिया गया। वहां से उसे जिला अस्पताल सीतापुर भेज दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने सोमवार सुबह करीब छह बजे बंगाली डॉक्टर के अस्पताल के बाहर शव रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि बंगाली डॉक्टर के गलत इलाज से ही बच्चे की मौत हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।