Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsJewelry Theft Foiled Woman Arrested in BKT After Stealing Nose Pins

ज्वेलरी दुकानदार ने टप्पेबाज को पकड़ा

Lucknow News - बीकेटी में सर्राफ की दुकान से एक महिला ने जेवर चुराया। दो महिलाएं जेवर खरीदने आईं और एक ने नाक की कील चुरा ली। जब सर्राफ ने गिनती की तो कील कम मिली। आरोपी महिला को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पकड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 31 Jan 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
ज्वेलरी दुकानदार ने टप्पेबाज को पकड़ा

बीकेटी, संवाददाता। बीकेटी में सर्राफ की दुकान से जेवर हड़प कर महिला भाग निकली। एक दुकान में घटना करने के बाद दूसरी जगह प्रयास करते हुए आरोपी को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस को सौंपा गया।

कस्बा बाजार में राहुल सोनी की प्रियांशी ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। शुक्रवार शाम दो महिलाएं जेवर खरीदने आई और नाक की कील दिखाने को कहा। सर्राफ ने ट्रे में कई कील रख दी। इस बीच महिला ने पांच कील उठा कर अपने पास रख ली। फिर बिना कुछ खरीदे चली गई। गिनती करने पर एक कील कम मिली। राहुल महिलाओं को तलाशने लगे। इस बीच आरोपित कस्बा स्थित एक अन्य दुकान में पहुंची। राहुल ने महिलाओं को देख कर शोर मचाया। हल्ला होने पर एक महिला भाग गई। वहीं, एक को ग्रामीणों की मदद से पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें