Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsJCP marches flag test system of Chehalum

फ्लैग मार्च कर जेसीपी ने परखी चेहल्लुम की सुरक्षा व्यवस्था

Lucknow News - जेसीपी कानून एवं व्यवस्था नवीन अरोरा ने मंगलवार को फ्लैग मार्च कर चेहल्लुम की सुरक्षा व्यवस्था परखी। उन्होंने बताया कि मार्च घंटाघर से शुरु होकर चौक, पाटानाला, मेफेयर तिराहा, नक्खास, बिल्लौचपुरा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 6 Oct 2020 10:12 PM
share Share
Follow Us on

जेसीपी कानून एवं व्यवस्था नवीन अरोरा ने मंगलवार को फ्लैग मार्च कर चेहल्लुम की सुरक्षा व्यवस्था परखी। उन्होंने बताया कि मार्च घंटाघर से शुरु होकर चौक, पाटानाला, मेफेयर तिराहा, नक्खास, बिल्लौचपुरा, मंसूरनगर होते हुए पुलगुलाम हुसैन तक किया गया। इसके साथ ही तहसीनगंज, बालागंज, तालकटोरा, कर्बला, ऐशबाग, नक्खास, पाटानाला से रूमी गेट तक पीआरवी, पॉलीगान और पीएसी कम्पनी के साथ फ्लैग मार्च किया गया। जेसीपी ने बताया कि चेहल्लुम की तैयारियों को लेकर डीसीपी पश्चिम देवेश पाण्डेय, एडीसीपी श्याम नारायण सिंह, एसीपी चौक, बाजारखाला और इंस्पेक्टरों के साथ बैठक कर फोर्स को ब्रीफ किया गया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के कारण चेहल्लुम के लिए कर्बला में ही सीमित लोगों को अनुमति दी गई है। जो कर्बला के अंदर ही जियारत करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें