Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsJayant Chaudhary Urges Government to Revise Sugar MSP and Allow Exports

चीनी के निर्यात एवं उसके न्यूनतम समर्थन मूल्य में संशोधन के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री जयंत ने लिखा पत्र

Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री चौधरी जयंत

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 17 Jan 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on

चीनी के निर्यात एवं उसके न्यूनतम समर्थन मूल्य में संशोधन के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री जयंत ने लिखा पत्र लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि गन्ने के एफआरपी के संशोधन को ध्यान में रखते हुए चीनी के एमएसपी को संशोधित करने पर भी विचार किया जाए। साथ ही कम से कम 20 लाख टन चीनी के निर्यात की अनुमति दी जाए।

जयंत चौधरी ने इस संबंध में केन्द्रीय उपभोक्ता,खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी को पत्र लिखकर गन्ना किसानों के हितों का ध्यान रखने तथा चीनी के निर्यात करने एवं उसके न्यूनतम समर्थन मूल्य में संशोधन का आग्रह किया है।

रालोद के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने बताया कि केन्द्रीय राज्यमंत्री ने अपने 6 अगस्त 2024 के पत्र का संदर्भ देते केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी को लिखे पत्र में कहा है कि चालू चीनी सीजन में कम से कम 20 लाख टन चीनी के निर्यात की अनुमति का आग्रह किया था। सबसे अधिक दबाव वाली मिलों ने एक्स मिल चीनी की कीमतें 35 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी हैं। यह उत्पादन लागत से कम है। चीनी का एमएसपी अंतिम बार फरवरी 2019 में 31 रुपये प्रति किलोग्राम तय किया गया था इसलिए, उपरोक्त कारकों पर विचार करते हुए, यह कम से कम 20 लाख टन चीनी के निर्यात को तुरंत अनुमति देने का एक सुअवसर है क्योंकि यह चीनी उद्योग के लिए एक वित्तीय बफर प्रदान करेगा। चीनी मिलों की किसानों को समय पर भुगतान करने की क्षमता में सुधार करेगा और चीनी मिलों को अपनी परिचालन लागत का प्रबंधन करने और चीनी मिलों के विस्तार और सुधार में निवेश करने में मदद करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें