इंजीनियरिंग कॉलेज व अटल चौराहे संवारे जाएंगे, इतना आएगा खर्च
Lucknow News - जानकीपुरम के इंजीनियरिंग कॉलेज और अटल चौराहे का कायाकल्प होगा। इससे ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। एलडीए ने 2.25 करोड़ रुपये से री-मॉडलिंग का टेंडर जारी किया है। सेंट्रल आईलैंड, फुटपाथ, और सुरक्षा...
जानकीपुरम के इंजीनियरिंग कॉलेज व अटल चौराहे का कायाकल्प होगा। इससे लोगों को जाम से निजात मिलेगी। एलडीए लगभग सवा दो करोड़ रुपये से इन दोनों चौराहों की री-माडलिंग व प्लेस मेकिंग कराएगा। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश के बाद इंजीनियरों ने इसका टेण्डर भी जारी कर दिया है। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि रिंग रोड स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे व अटल चौराहे पर ट्रैफिक का काफी दबाव रहता है। पीक ऑवर्स में यह समस्या बढ़ जाती है, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इसे ध्यान में रखते हुए स्थल का सर्वे कराया गया था, जिसमें चौराहों की री-मॉडलिंग के सुझाव मिले थे। इसी आधार पर एक करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा व करीब 75 लाख रुपये से अटल चौराहे की री-डिजाइनिंग होगी। रोड सेफ्टी के काम भी कराए जाएंगे। सड़क व टेबल टॉप का निर्माण कराते हुए मीडियन का विस्तार किया जाएगा। सेंट्रल आईलैंड को सुधारने के साथ ही नए सिरे से फुटपाथ निर्मित होंगे। कर्ब स्टोन लगाए जाएंगे। सुरक्षा के लिए साइनेज बोर्ड लगाए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।