जलकल ने पानी और सीवर की समस्या के लिये जारी की हैल्पलाइन
Lucknow News - -लगातार सीधे पानी की होगी सप्लाई, सभी हैण्डपम्प सही कराये जा रहे
-24 घंटे कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा, सभी अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी
-लगातार सीधे पानी की होगी सप्लाई, सभी हैण्डपम्प सही कराये जा रहे
होली पर राजधानी के लोगों को तीन पालियों में पानी मिलेगा। सबेरे पांच से 12 बजे तक, दिन में दो घंटे और शाम को पांच से दस बजे तक पानी की सप्लाई होगी।
दिक्कत पर इन्हें करें फोन
जलकल के महाप्रबंधक एसके वर्मा ने होली पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है और सभी के हैल्पलाइन नम्बर भी जारी किये हैं। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि 24 घंटे कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा और सभी अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता, पीएसएस के मोबाइल नम्बर चालू हालत में रहेंगे। स्पेयर में मोटर पम्प सेट रखे जाएं। सीधे सप्लाई के लिये नलकूपों को लगातार चलाए रखने के निर्देश भी दिये गये हैं।
कंट्रोल रूम ऐशबाग मुख्यालय 6390260100
जोन वन: नरही, हजरतगंज, गणेशगंज, अमीनाबाद, मौलवीगंज
अधिशासी अभियंता शिव अवतार त्रिवेदी 6390260066
जोन दो : राजेन्द्रनगर, रकाबगंज, राजाजीपुरम, मालवीय नगर
अधिशासी अभियंता राम कैलाश 6390260017
जोन तीन : निरलानगर, डालीगंज, जानकीपुरम विस्तार, फैजुल्लागंज, अलीगंज, महानगर
अधिशासी अभियंता महेन्द्र सिंह सचान 6390260121
जोन चार: गोमतीनगर, ओमनगर, चंदरनगर, गीतापल्ली, कैलाशपुरी, नटखेड़ा
अधिशासी अभियंता राम कैलाश 6390260017
जोन पांच: चित्रगुप्तनगर, सरोजनीनगर, कृष्णानगर, मानसनगर, इंद्रलोक, प्रेमनगर, स्नेहनगर, गुरुनानक नगर
अधिशासी अभियंता विमल कु. श्रीवास्तव 6390260188
जोन छह: सोंधी टोला, कश्मीरी मोहल्ला, अशर्फाबाद, खाला बाजार, चौपटिया, बालागंज, नौबस्ता, पुराना हैदरगंज
अधिशासी अभियंता ओपी सिंह 6390260105
जोन सात: इंदिरानगर
अधिशासी अभियंता शिव अवतार त्रिवेदी 6390260066
जोन विकासनगर: लोहियानगर, खुर्ररमनगर, पिकनिक स्पॉट रोड, आदिल नगर, कमला नेहरू नगर, आदिल नगर आदि
अधिशासी अभियंता राम कैलाश 6390260017
जोन आठ: शारदानगर, रजनीखंड, निलमथा, खरिका, तेलीबाग, राजाबिजली पासी आशियाना, हिन्दनगर
अधिशासी अभियंता विमल कु. श्रीवास्तव 6390260188
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।