डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत, पति ने दर्ज कराया मुकदमा
- कोर्ट के आदेश पर हुआ मुकदमा लखनऊ, संवाददाता। आईवीएफ सेंटर में इलाज के दौरान
आईवीएफ सेंटर में इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ने से महिला की मौत हो गई। पति ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गोमतीनगर थाने में तहरीर दी थी। रिपोर्ट नहीं लिखे जाने पर न्यायालय में अर्जी दायर की। कोर्ट के आदेश पर गोमतीनगर कोतवाली में डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। शाहजहांपुर निवासी प्रशांत बाजपेई के मुताबिक उन्होंने विरामखंड स्थित गंगा लक्ष्मी आईवीएफ सेंटर की डॉ. कुमुदनी चौहान से सम्पर्क किया था। दिसंबर 2023 में इलाज शुरू होने के बाद कई बार प्रशांत पत्नी को लेकर सेंटर गए। पीड़ित के मुताबिक पांच मार्च की सुबह वह पत्नी को आईवीएफ सेंटर ले गए थे। पत्नी को सेंटर पर छोड़ कर प्रशांत काम से चले गए। कुछ देर बाद वापस आने पर पता चला कि मरीज को निजी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है। पत्नी की तबीयत के बारे में पूछने पर डॉ. कुमुदनी और उनके स्टॉफ ने सही जानकारी नहीं दी। वहीं, अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। आरोप है कि विरोध करने पर उन्हें धमकाया गया। पत्नी का अंतिम संस्कार करने के बाद प्रशांत ने गोमतीनगर थाने में तहरीर दी थी। इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।