Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsITI Exam, two student caught by cheating

दो नकलची धरे गए, कापियां सील

Lucknow News - ITI Exam, two student caught by cheating

हिन्दुस्तान टीम लखनऊThu, 8 Feb 2018 09:12 PM
share Share
Follow Us on

नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (एससीवीटी) परीक्षाओं में तमाम सख्तियों के बावजूद भी परीक्षा केंद्र अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर अनुदेशकों और कार्यदेशकों की नियुक्ति के बाद नकेल नहीं कसी जा पा रही है।

गुरुवार को हरिओम नगर नौबस्तां खुर्द, सीतापुर रोड स्थित बाल निकेतन इंटर कॉलेज में दो छात्रों को नकल करते पकड़ा गया। यह तब था जब कक्षा में पर्यवेक्षक मौजूद थे। अचानक कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे जेडी एससी तिवारी ने मौके पर एक छात्र को दूसरे छात्र की ओएमआर शीट के साथ नकल करते पकड़ लिया। वहीं, दूसरे कमरे में एक छात्र मोबाइल के साथ पकड़ा गया।

जेडी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों ही छात्रों की उत्तरपुस्तिकाओं को सील कर दिया। जेडी ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन की मनमानी के चलते यह संभव नहीं है कि कोई भी छात्र दूसरे की ओएमआर ले लें अथवा कक्षा में मोबाइल ले आएं। उन्होंने आगामी परीक्षाओं में और सख्ती बरती जाने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें