संशो....आईटीआई : रबीन्द्रनाथ टैगोर पब्लिक स्कूल में बिफरे छात्र, हंगामा

ITI Exam, Hungama

हिन्दुस्तान टीम लखनऊTue, 6 Feb 2018 06:43 PM
share Share

- एक घंटा देरी से मिला प्रश्नपत्र- 20 मिनट पहले जबरन जमा हुई ओएमआर- दो छात्रों की ओएमआर भी फटीलखनऊ। निज संवाददाताइंदिरा नगर स्थित रबीन्द्रनाथ टैगोर पब्लिक हाई स्कूल में मंगलवार आईटीआई छात्रों ने जमकर हंगामा काटा। छात्रों ने विभागीय लापरवाही के चलते देरी से प्रश्न पत्र मिलने और समय पूरा होने से पहले उत्तरपुस्तिकाओं को जमा कराने को लेकर बवाल किया। छात्रों ने नाराजगी जाहिर करते हुए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ गेट पर एकत्रित होकर मुर्दाबाद के नारे लगाये। प्रबंधन ने पुलिस बल की मदद लेकर छात्रों को फटकार कर भागने पर मजबूर कर दिया। रबीन्द्रनाथ टैगोर स्कूल में मंगलवार सुबह आईटीआई चारबाग के छात्र सुबह 9 बजे ही पहुंच गए। यहां पर वर्कशॉप कैलकुलेशन और इंजीनियरिंग ड्राईंग की परीक्षा थी। सुबह 9.30 बजे छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिया गया। स्कूल प्रबंधन और पर्यवेक्षकों की लापरवाही इस कदर रही कि परीक्षा से पहले उन्होंने प्रश्नपत्रों की गिनती नहीं की, जिसके चलते सुबह 10 बजे प्रश्नपत्र बांटते समय प्रबंधन को 33 प्रश्नपत्र कम पड़ गए। आनन-फानन में इसकी जानकारी जेडी आफिस देकर प्रश्नपत्र मंगाए गए। करीब एक घंटे में प्रश्न पत्र पहुंचे। इसके बाद छात्रों को प्रश्नपत्र बांटे गए। छात्रों का आरोप है कि उन्हें प्रश्न पत्र हल करने का कम समय मिला। कई छात्र अपनी ओएमआर तक नहीं भर सकें। वहीं, जबरन ओएमआर जमा करने के चलते दो छात्रों की ओएमआर भी फट गई। इसी बात को लेकर छात्रों ने कॉलेज के गेट करीब दो घंटे तक हंगामा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें