आईटीआई : गली-कूचे में बने परीक्षा केंद्र , ढूंढने में छात्रों का छूटा पसीना
Lucknow News - ITI Exam
- परीक्षा केंद्रों पर सीटिंग प्लान में मानकों की अनदेखी
- 11 नये परीक्षा केंद्रों के साथ दो पुराने परीक्षा केंद्र बने
नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग(एनसीवीटी) पाठ्यक्रम के बच्चों की परीक्षाएं सोमवार को 13 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई। मंगलवार से यूपी बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के चलते आईटीआई को ढंग के स्कूल ही नहीं मिले, जिसके चलते छात्रों के परीक्षा केंद्र शहर के गली-कूचे में बने दिखे। राजधानी में ऐसे परीक्षा केंद्रों को चुना गया, जिन तक पहुंचने के लिए पक्की सड़के तक नहीं थीं। इससे केंद्रों तक पहुंचने में छात्रों और उनके परिजनों के पसीने छूट गए। परीक्षा केंद्रों पर सीटिंग प्लान ने परीक्षा के सारे मानक ही ताक पर रख दिए।
सोमवार सुबह एनसीवीटी पाठ्यक्रम में दो वर्षीय और एक वर्षीय कोर्स के छात्रों की परीक्षाओं का आगाज हुआ। परीक्षा केंद्र शहर के नामी जगह पर तो बनाए गए, लेकिन जिन परीक्षा केंद्रों को चुना गया, उन तक पहुंचना छात्रों के लिए ढेड़ी खीर साबित हुआ। हालांकि, परीक्षा केंद्रों पर कार्यदेशक के साथ चार-चार अनुदेशक को पर्यवेक्षक के रूप में लगाया गया। इसमें से अधिकांश को अलीगंज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं मोहनलालगंज व विश्व बैंक महिला आईटीआई से लगाया गया।
गोमतीनगर स्थित प्रकाश बाल विद्या मंदिर में छात्रों के सीटिंग प्लान में मानक ताक पर रख दिए गए। छात्रों के बीच में दूरी के मानकों की अंदेखी की गई। छात्र आसानी से एक दूसरे की कापियां झांक रहे थे। केंद्रों पर परीक्षा का माहौल जैसा ही कुछ देखने को नहीं मिल रहा था। यही हाल फैजुल्लागंज स्थित एमडी कॉन्वेंट इंटर कॉलेज का भी देखने को मिला।
तीन छात्रों की कापियां सील
जेडी एससी तिवारी ने बताया कि सुबह की पाली में उदय मांटेसरी इंटर कॉलेज में एक छात्र को नकल करते पकड़ा गया, जबकि शाम की पाली में श्री मां गांधी इंटर कॉलेज में दो छात्रों को मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया। तीनों की कापियां सील कर दी गई।
केंद्रों के बदलाव से बढ़ीं दिक्कतें
जेडी ने बताया कि इस बार परीक्षा केंद्रों में बदलाव करना भारी पड़ गया। दरअसल, परीक्षा केंद्रों को चुन कर ही बनाया गया था, लेकिन यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के चलते परीक्षा केंद्र छूट गए। देवरिया में तो डीआईओएस ने एक साथ 10 सेंटरों पर परीक्षा कराने से मना कर दिया था। बार-बार एक ही परीक्षा केंद्र बनने से नकल माफियाओं की सांठ-गांठ होने का डर लगता है।
बाक्स
होली श्राइन परीक्षा केंद्र पर छात्रों के बवाल की सूचना से हड़कंप
सोमवार को आईटीआई की परीक्षा की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मानस विहार, पिकनिक स्पॉट, इंदिरा नगर के पास होली श्राइन इंटर कालेज में पहले तो छात्रों को केंद्रों को ढूंढने में मशक्कत करनी पड़ी। ऊपर से करीब 65 बच्चों को परीक्षा केंद्र में घुसने से रोक दिया गया। परीक्षार्थियों ने कॉलेज गेट पर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना जब अधिकारियों को मिली तो बताया गया कि कुछ छात्रों को रविवार को ऑनलाइन पोर्टल के जरिये एडमिट कार्ड दिए गए है, जिसके चलते उनकी सूची नहीं बन पाई है। जेडी एससी तिवारी ने इस संबंध में बताया कि छात्रों ने हंगामा नहीं किया है। परीक्षा में न बैठ पाने के चलते छात्रों ने नाराजगी जाहिर की थी, लेकिन बाद में सभी छात्रों को उसी परीक्षा केंद्र पर बिठाकर परीक्षा दिलाई गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।