खेल------अथर्व और आरुष ने उलटफेर किया
Lucknow News - आईटीएफ जे 30 लखनऊ, संवाददाता। आईटीएफ जे 30 में सोमवार को शुरू हुए मुख्य ड्रा

आईटीएफ जे 30 लखनऊ, संवाददाता। आईटीएफ जे 30 में सोमवार को शुरू हुए मुख्य ड्रा के पहले दिन ही उलटफेर हुए। गोमती नगर विजयंत खंड स्टेडियम पर खेली जा रही प्रतियोगिता के बालक वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त दक्ष कुकरेती को हार का सामना करना पड़ा। क्वालीफायर खिलाड़ी अथर्व श्रीरामोजु ने दक्ष आसानी से 6-3, 6-0 से हराकर उलटफेर किया और दूसरे दौर में जगह बनाई। गैर वरीय आरुष भल्ला ने पांचवीं वरीयता प्राप्त ओम हिरेन ठक्कर को सीधे सेट में 6-3, 7-5 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली। वीर मदाम ने सातवीं वरीयता प्राप्त प्रत्यूष लोगनाथन को आसानी से 6-2, 6-1 से हरा दिया।
वहीं बालक वर्ग में छठी वरीयता प्राप्त व्योम शाह ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुसार खेलते हुए मोक्ष रेड्डी को आसानी से 6-1, 6-1 हरा दिया। बालक वर्ग के अन्य मैचों में आठवीं वरीयता प्राप्त अमित मूंद, शरन सोमासी, हर्ष मलिक, अद्वित तिवारी, प्रणीत रेड्डी, यश्विन दहिया ने अपने अपने मैच जीतकर दूसरे दौर में अपनी जगह पक्की कर ली है। बालिका वर्ग में सभी वरीय खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुसार खेल दिखाया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रसार भारती के चेयरमैन डॉ. नवनीत सहगल ने किया। इस अवसर पर एडीजी साइबर क्राइम बीके सिंह और विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर विजिलेंस एंड ट्रेनिंग भारतीय रेलवे अंबर प्रताप सिंह मौजूद रहे। इस मौके पर यूपी टेनिस एसोसिएशन ( यूपीटीए) ने पिछले वर्ष में भारत का प्रतिनिधित्व या इंडिया कैंप में अपनी जगह बनाने वाले यूपी के चार खिलाड़ियों गोविंद मौर्य, कौस्तुभ सिंह, ऋषि यादव और सानिध्य धर द्विवेदी का ट्राफी देकर सम्मान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।