नामचीन होटल के सैंडविच में मिला नट, हंगामा
एफएसडीए ने दही, पनीर समेत कई नमूने लेकर जांच को भेजे लखनऊ प्रमुख संवाददाता गोमती
गोमती नगर स्थित एक होटल के सैंडविच में लोहे का नट मिला। सैंडविच ऑर्डर करने वाले ने इस पर खूब हंगामा किया। वीडियो बनाकर सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा किया। इसके बाद एफएसडीए की टीम ने होटल पहुंचकर जांच की। एफएसडीए ने सैंडविच, पीर, दही आदि के नमूने लिए हैं। शनिवार को गोमती नगर विभूतिखंड स्थित होटल के रेस्त्रां में एक शख्स ने सैंडविच आर्डर किया था। उसमें नट मिलने के बाद हंगामा किया। एफएसडीए के सहायक अयुक्त विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मौके पर एफएसओ सुप्रिया सिंह और अवनीश कुमार सिंह को भेजा गया। संदेह पर सैंडविच, पनीर ,दही, कुकिंग ऑयल, किशमिश, घी का विधिक नमूना लिया गया है। नमूनों की जांच रिपोर्ट में कुछ गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।