महाकुंभ में पर्यटकों को मनपंसद खाना और टूर पैकेज खास होगा
आईआरसीटीसी लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता आगामी महाकुंभ मेले को लेकर आईआरसीटीसी ने भी तैयारियां तेज
आईआरसीटीसी लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता
आगामी महाकुंभ मेले को लेकर आईआरसीटीसी ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। रेलवे स्टेशनों पर टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर बनाये जाएंगे। जहां पर यात्रियों को खाने-पीने की सुविधाएं मिलेंगी, जिससे महाकुंभ में आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इसके अलावा ट्रेनों के अंदर जोमैटो और स्विगी जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी मनपसंद भोजन मंगाने की सुविधा मिलेगी। वहीं देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए टूर पैकेज भी तैयार किया जा रहा है।
जनवरी में होने वाले महाकुंभ मेले की सफलता की बड़ी जिम्मेदारी रेलवे के कंधो पर है। ऐसे में ट्रेनों के अंदर और स्टेशनों पर सात्विक भोजन की मांग भी बढ़ेगी। देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिहाज से आईआरसीटीसी भी अपनी व्यवस्थाओं का अंजाम देने में जुटा हुआ है। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को विस्तारित किया जा रहा है। यहां पर टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर भी होगा। इसमें यात्रियों को पूरी सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग लगातार काम कर रहा है।
दो घंटे पहले बुक कर सकेंगे मनपसंद भोजन
ट्रेन के अंदर पर्यटक क्या खाएंगे, खुद तय कर सकेंगे। दो घंटे पहले मनपंसद खाना ऑनलाइन बुक होगा। करीब दो घंटे पहले बुकिंग होने से यात्रियों को अगले स्टेशन पर उनकी पसंद का भोजन मिल जाएगा। इसके लिए जोमैटो और स्विगी जैसी कंपनियों से अनुबंध किया गया है। ताकि श्रद्धालुओं को शाकाहारी, फलाहाली जैसे खानपान उपलब्ध कराए जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।