Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊIRCTC Launches New Domestic and International Travel Packages Post Diwali

दीवाली बाद हवाई और पर्यटक रेल यात्रा का टूर पैकेज लांच

आईआरसीटीसी लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 28 Oct 2024 07:45 PM
share Share

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने दीवाली बाद आगामी माह में आधा दर्जन हवाई और रेल पैकेज लांच किया है। सोमवार को पर्यटन भवन में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा ने बताया कि लोगों की मांग पर देश-विदेश की यात्रा का पैकेज प्रस्तावित हैं। इसके अलावा स्थानीय यात्रा के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन भी विभिन्न तारीखों में चलाने की तैयारी है। बता दें कि आईआरसीटीसी की ओर से जो भी पैकेज लांच किया जा रहा है। हर पैकेज में यात्री किस्तों में किराये का भुगतान करके भी यात्रा की बुकिंग करा सकते हैं। उक्त यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन या आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com पर अथवा मोबाइल नंबर पर 8287930913 पर संपर्क कर सकते है।

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का पैकेज

-माह दिसंबर मे गोरखपुर से दक्षिण भारत यात्रा-रामेश्वरम्, मदुरई कन्याकुमारी, तिरूपति बाला जी, पदमावती मन्दिर, कुरूनूल व मल्लिकार्जुन ज्योर्तिलिंग के दर्शन कराएंगे।

-जनवरी में योग नगरी ऋषिकेश से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा (ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग) की यात्रा प्रस्तावित हैं।

-फरवरी में आगरा से पूरी गंगासागर यात्रा (बैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, गंगासागर, कोलकाता, वाराणसी और अयोध्या) होकर प्रस्तावित हैं।

-मार्च में योग नगरी ऋषिकेश से दक्षिण भारत यात्रा-रामेश्वरम्, मदुरई, कन्याकुमारी, तिरूपति बाला जी, पदमावती मन्दिर एवं श्री कालाहस्ति) एवं कुरूनूल (मल्लिकार्जुन ज्योर्तिलिंग) की यात्रा शुरू होगी।

अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा पैकेज टूर

-इस वर्ष में लखनऊ से वियतनाम (क्रूज सहित), सिंगापुर मलेशिया, थाईलैंड, दुबई, जापान एवं बाली के लिये अंतरराष्ट्रीय हवाई टूर पैकेज आगामी माह में प्रस्तावित है।

घरेलु हवाई यात्रा पैकेज टूर

-इस वर्ष में लखनऊ से राजस्थान, अंडमान, पुरी, केरल, तिरुपति, जगन्नाथ पुरी, द्वारका, सोमनाथ, उज्जैन, ओंकारेश्वर एवं कच्छ के लिए घरेलु हवाई टूर पैकेज आगामी माह में प्रस्तावित है।

रेल टूर पैकेज में कंफर्म टिकट मिलेगा

-आईआरसीटीसी लखनऊ से माता वैष्णोदेवी, शिरडी, चंडीगढ, शिमला, रामेश्वरम, मदुरै, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अहमदाबाद, कामाख्या, शिलांग, नैनीताल, वाराणसी, सारनाथ, जयपुर, पुष्कर,जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, अयोध्या, पुणे, भीमाशंकर, लोनावाला, द्वारकाधीश एवं द्वारका नागेश्वर धाम के लिए नियमित ट्रेनों में कंफर्म टिकट के साथ से रेल टूर पैकेज उपलब्ध रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें