आईआरसीटीसी करा रहा अंडमान की सैर
आईआरसीटीसी लखनऊ से अंडमान निकोबार के लिए एक हवाई टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है। यह पैकेज छह रात और सात दिन का है, जिसमें पर्यटकों को 50,000 से 71,900 रुपए तक का भुगतान करना होगा। पैकेज में सेल्यूलर जेल,...
लखनऊ। आईआरसीटीसी लखनऊ से अंडमान निकोबार के लिए हवाई टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है। छह रात और सात दिन के पैकेज के लिए पर्यटक को 50,000 रुपए प्रति व्यक्ति से लेकर 71,900 रुपए तक का भुगतान करना पड़ेगा। आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने यह जानकारी दी। बताया कि 26 नवंबर से दो दिसंबर तक के लिए यह पैकेज लॉन्च किया जा रहा है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज में सेल्यूलर जेल और नीलदीप घूमने का मौका भी मिल रहा है। हैवलॉक और नीलदीप में होटल स्टे के साथ पोर्ट ब्लेयर में कॉर्बिन कोव बीच, लाइट एंड साउंड शो, रॉस द्वीप, नीलद्वीप, हैबलॉक में काला पत्थर समुद्र तट, राधा नगर समुद्र तट, नील द्वीप में लखनपुर समुद्र तट, प्राकृतिक पुल, भरतपुर समुद्र तट की सैर पर्यटकों को कराई जाएगी। इस पैकेज की बुकिंग के लिए यात्री गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन के आईआरसीटीसी कार्यालय और irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. लखनऊ से बुकिंग के लिए 8287930911 और कानपुर से बुकिंग के लिए 8287930927 पर भी पर्यटक संपर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।