सभी केंद्रों के ध्यानार्थ ::: मार्करम-मार्श की पारी से लखनऊ ने दिल्ली को दिया 160 रनों का लक्ष्य
Lucknow News - आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 160 रन का लक्ष्य रखा। लखनऊ ने 159 रन बनाए, जिसमें एडन मार्करम ने 52 रन बनाए। दिल्ली के गेंदबाज मुकेश कुमार ने चार विकेट लिए। कप्तान ऋषभ पंत...

आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को अपने घरेलु मैदान में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 160 रन का लक्ष्य दिया है। इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम को एडन मार्करम ने तेज शुरुआत दी। हालांकि बाद में टीम लड़खड़ा गई। लखनऊ ने मार्करम के अर्धशतक, मार्श और बदोनी की पारी की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट खोकर 159 रन बनाए। दिल्ली की ओर से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने चार विकेट लिए। लखनऊ की टीम को ओपनर एडन मार्करम ने तेज शुरुआत दी। मार्करम ने 30 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के जड़कर अर्धशतक बनाया। मार्करम ने पॉवर प्ले में मार्श के साथ मिल कर 51 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों के बीच 87 रनों की साझेदारी हुई। मार्करम 33 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने चमीरा की गेंद पर एक आसान कैच स्टब्स को थमा दिया। मार्करम के बाद मिचेल मार्श ने मोर्चा संभाला और रनों की गति को प्रभावित नहीं होने दिया। मार्श ने 36 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की सहायता से 45 रनों की पारी खेली। विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन विकेट पर ज्यादा समय नहीं बिता सके और नौ रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए। रनों की गति तेज करने के लिए लखनऊ ने अब्दुल समद को ऊपर भेजा। हालांकि लखनऊ का यह दांव नहीं चला। दो रन के स्कोर पर ही उन्होंने गेंदबाज मुकेश कुमार को ही आसान कैच थमा दिया। मुकेश कुमार ने इसके बाद मार्श को भी चलता किया। आयुष बदोनी ने मिलर के साथ पारी को संभाला, हालांकि इस दौरान रनों की गति धीमी हो गई। बदोनी ने छह चौकों के साथ 21 गेंदों में 36 रन बनाए। वह भी मुकेश कुमार का शिकार बने। मुकेश ने उन्हें बोल्ड कर दिया। इसके बाद मैच के अंतिम ओवर की दो गेंद खेलने पहुंचे कप्तान ऋषभ पंत बिना रन बनाए दूसरी गेंद पर आउट हो गए। मुकेश ने पंत को भी बोल्ड कर दिया। डेविड मिलर ने नाबाद 15 रन बनाए। दिल्ली के गेंदबाज मुकेश कुमार ने लखनऊ के चार विकेट लिए।
------------------------------------------------
बॉक्स
आईपीएल में स्टार्क ने पांचवीं बार पूरन को आउट किया
अब तक हुए आईपीएल में मिचेल स्टार्क और निकोलस पूरन के बीच सात बार भिड़ंत हुई। स्टार्क ने पांचवीं बार कैरेबियाई बल्लेबाज निकोलस को पवेलियन की राह दिखाई। शुरुआत के पांच मैचों में ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले पूरन का बल्ला लगातार तीसरे मुकाबले में नहीं चल सका। इकाना में पूरन चेन्नई के खिलाफ आठ, राजस्थान से मैच में 11 और दिल्ली से मुकाबले में सिर्फ नौ रन बना कर आउट हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।