Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊInvestors Show Interest in UP Resorts Logistics and Agriculture at Dubai Meet

दुबई में ‘थैंक यू मोदी, थैंक यू योगी के नारे से गूंज उठी यूपी इन्वेस्टर मीट

दुबई के इंडिया क्लब में आयोजित यूपी इन्वेस्टर मीट में निवेशकों ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने में रुचि दिखाई। इरफान इजहार ने अलीगढ़ में रिसॉर्ट, यूसुफ खान ने लॉजिस्टिक्स में निवेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 14 Oct 2024 08:59 PM
share Share

- उत्तर प्रदेश में रिजॉर्ट, लॉजिटिक्स, सब्जियों के निर्यात और मातृभूमि योजना में निवेशकों ने दिखाई निवेश करने में रुचि - दुबई के यूपी डायस्पोरा को पूरे ग्रुप को प्रदेश आने व भ्रमण करने का भी दिया गया निमंत्रण

लखनऊ। विशेष संवाददाता। दुबई के इंडिया क्लब में इन्वेस्ट यूपी और यूपी डायस्पोरा की ओर से आयोजित यूपी इन्वेस्टर मीट एक बड़ा माध्यम साबित हुआ। निवेशकों ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में निवेश करने को लेकर रुचि दिखाई।

इरफ़ान इजहार ने अलीगढ़ में रिजॉर्ट तो युसूफ खान ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लॉजिस्टिक्स में निवेश की इच्छा दिखाई। वहीं राजेश अग्रवाल ने पुरखों के नाम अपनी पुश्तैनी जमीन हॉस्पिटल हेतु दान करने की इच्छा जाहिर की। इसके साथ ही, दुबई के मदीना ग्रुप ने यूपी से फल सब्जियों के लिए यूपी में सेंटर खोलने को लेकर रुचि प्रकट की।

इन्वेस्टर मीट के बाद इरानियन स्पोर्ट कॉम्पलेक्स में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में डबल इंजन सरकार की नीतियों और योगी सरकार की 25 से अधिक सेक्टोरल पॉलिसीज को प्रमोट किया। इस दौरान हजार से ज्यादा यूपी के प्रवासी उत्तर प्रदेश की विकासगाथा को सुनकर उत्साहित हो उठे और आयोजन स्थल ‘थैंक यू मोदी, थैंक यू योगी के नारे से गुंजायमान हो उठा।

यूपी डायस्पोरा को मिला प्रदेश भ्रमण का निमंत्रण

दुबई के यूपी डायस्पोरा को अपने पूरे ग्रुप के साथ एक बार काशी, मथुरा, अयोध्या, लखनऊ, प्रयागराज भ्रमण कर आकर देखने का न्योता भी दिया गया, ताकि वह यहां पर आकर देश-विदेश के लोगों में उत्तर प्रदेश को मोस्ट फेवर्ड डेस्टिनेशन के तौर पर प्रोजेक्ट कर सकें।

मथुरा के चार्टर्ड अकाउंटेंट और वर्तमान में यूपी डायस्पोरा यूपी कनेक्ट के महसचिव साहित्य चतुर्वेदी नेतृत्व में मथुरा के कलाकारों द्वारा भव्य रामलीला का आयोजन भी हुआ। दुबई में यूपी कनेक्ट के चेयरमैन डॉ राजेश अग्रवाल, वाईस चेयरमैन चंद्रशेखर भाटिया, नदीम ज़ैदी और हुमैर सिद्दीकी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें