Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊInvestment Surge in Uttar Pradesh Pine Valley Ventures Havells and Minda Corporation to Invest Over 2400 Crores

2400 करोड़ से अधिक के बड़े प्रोजेक्ट जमीन पर उतरने को तैयार

गौतम बुद्ध नगर में पाइन वैली वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड 1,080.82 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जबकि हैवेल्स इंडिया 873.58 करोड़ रुपये और मिंडा कॉरपोरेशन 522.28 करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं। ये...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 25 Nov 2024 05:47 PM
share Share

- गौतम बुद्ध नगर में पाइन वैली वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड करेगी एक हजार करोड़ से अधिक का निवेश - फॉर्च्यून इंडिया 500 में शामिल हैवेल्स इंडिया लिमिटेड करेगी करीब 873 करोड़ से अधिक का निवेश

- मिंडा कॉरपोरेशन लिमिटेड 5 सौ करोड़ रुपए से अधिक के निवेश से स्थापित करेगी प्लांट

लखनऊ। विशेष संवाददाता। यूपी में 2400 करोड़ रुपये के निवेश से तीन बड़ी निवेश परियोजनाएं लगने जा रही हैं। पाइन वैली वेंचर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी 1,080.82 करोड़ रुपये का निवेश कर गौतमबुद्ध नगर में 20-25 एकड़ भूमि पर रेडीमेड गारमेंट्स और एक्सेसरीज़ का उत्पादन करेगी। प्रसिद्ध घरेलू उपकरण निर्माता कंपनी हैवेल्स इंडिया 873.58 करोड़ रुपये का निवेश कर रेफ्रिजरेटर निर्माण के लिए एक ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट स्थापित करेगी। यह प्रोजेक्ट सात चरणों में पूरा होगा और इसमें लगभग 1,000 से अधिक रोजगार सृजित होंगे। जबकि ऑटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी मिंडा प्राइवेट कंपनी यह कंपनी 522.28 करोड़ रुपये का निवेश कर वायरिंग हार्नेस और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स का उत्पादन करेगी। इस परियोजना से लाखों यूनिट्स का उत्पादन हर वर्ष होगा, जिससे राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

योगी सरकार द्वारा 2023 में लागू की गई एफडीआई, फॉर्च्यून ग्लोबल 500 और फॉर्च्यून इंडिया 500 कंपनी की निवेश प्रोत्साहन नीति ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के लिए प्रदेश में व्यापक अवसर प्रदान किये हैं। इस नीति और योगी सरकार की सक्रियता से राज्य में बड़े पैमाने पर निवेश और उद्योगों की स्थापना हो रही है। इसी क्रम में तीन बड़ी कंपनियां प्रदेश में कुल 2,476.68 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही हैं। इसके लिए सरकार द्वारा गौतमबुद्ध नगर में यीडा के तहत भूमि आवंटन के माध्यम से इन निवेशकों के लिए विशेष सहूलियत भी दी जा रही है।

बड़े प्रोजेक्ट्स के रूप में सामने आ रहा योगी सरकार की नीतियों का प्रभाव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) और देश-दुनिया के 500 प्रमुख उद्योग समूहों को प्रोत्साहन देने के लिए फ्रंट-एंड लैंड सब्सिडी, कर रियायतें और लॉजिस्टिक सुविधाओं में सुधार जैसे कदम उठाए हैं। उदाहरण के लिए एफडीआई नीति 2023 के तहत पश्चिमांचल क्षेत्र में भूमि की लागत पर 75 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जा रही है। राज्य की इस नीति का प्रभाव विशेष रूप से कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स पर देखा जा रहा है, जिनमें पाइन वैली वेंचर प्राइवेट लिमिटेड, हैवेल्स इंडिया लिमिटेड और मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड जैसी तीन बड़ी कंपनियां यूपी में बड़े उद्योग की स्थापना करने को तैयार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें