असर:: आला डाल इलाज करने वाला फार्मासिस्ट हटा, अधीक्षक से जवाब तलब
हिन्दुस्तान खबर का असर -निगोहां पीएचसी पर आला डालकर मरीजों का इलाज करने वाले
हिन्दुस्तान खबर का असर -निगोहां पीएचसी पर आला डालकर मरीजों का इलाज करने वाले फार्मासिस्ट के खिलाफ जांच के आदेश
-सीएमओ ने मोहनलालगंज सीएचसी के अधीक्षक को फटकारा, जांच के आदेश
निगोहां, संवाददाता
निगोहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर गले में आला डालकर मरीजों का इलाज करने वाले फार्मासिस्ट राम नरेश को सीएमओ ने तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। मोहनलालगंज सीएचसी के अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई है। यह भी पूछा कि फार्मास्सिट डॉक्टर की कुर्सी पर बैठकर इलाज कैसे दे रहा है। उधर, शनिवार के अंक में हिन्दुस्तान में खबर छपने के बाद आरोपी फार्मासिस्ट छुट्टी पर चला गया।
मलिहाबाद सीएचसी से मोहनलालगंज सीएचसी पर संबद्ध फार्मासिस्ट राम नरेश निगोहां पीएचसी पर तैनात था। मोहनलालगंज सीएचसी के अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार ने उसे पीएचसी पर तैनाती दे रखी थी। पीएचसी पर तैनात डॉ. धाम सिंह शाक्य मोहनलालगंज सीएचसी पर इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे हैं। पीएचसी पर कोई डॉक्टर नहीं हैं। फार्मासिस्ट राम नरेश ही एप्रिन पहन, गले में आला डाल डॉक्टर की कुर्सी पर बैठकर मरीजों को देखता और बाहर की दवाएं लिखता था। एक तीमारदार ने रामनरेश का इलाज करते व मेडिकल स्टोर के लिए दवा की पर्ची लिखते हुए वीडियो वायरल किया था।
सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने हिन्दुस्तान की खबर का संज्ञान लेते हुए मोहनलालगंज सीएचसी अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार से जवाब तलब किया है। वहां के डॉक्टर को मोहनलालगंज में क्यों तैनात रखा गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि आरोपी फार्मासिस्ट रामनरेश की संबद्धता समाप्त कर दी गई है। बाकी जांच रिपोर्ट सीएमओ को भेजी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।