Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊInvestigation Launched into Issuance of Learner DL to Deceased Crackdown on Agents at RTO Office

मृतक के नाम पर लर्निंग डीएल जारी होने की जांच करेंगे चार अफसर

मृतक को लर्नर डीएल जारी करने की जांच शुरू हो गई है। परिवहन आयुक्त ने चार सदस्यीय समिति बनाई है, जो 15 दिन में रिपोर्ट देगी। दलालों की सेंधमारी की भी जांच होगी। आरटीओ कार्यालय के बाहर दलालों पर सख्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 9 Aug 2024 08:06 PM
share Share

मृतक को लर्नर डीएल जारी होने की जांच शुरू हो गई है। इस बात की भी जांच के आदेश दिए गए हैं कि लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की ऑनलाइन व्यवस्था में दलाल कैसे सेंधमारी कर रहे हैं। परिवहन ‌आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने चार सदस्यीय समिति गठित की है, जो 15 दिन में जांच रिपोर्ट सौंपेगी। व्यवस्था में कमियों के साथ सुधार के लिए सुझाव भी देगी। दरअसल, लर्नर डीएल बगैर आवेदक के आए और टेस्ट दिए जारी हो रहे है। इसमें दलालों की बड़ी भूमिका सामने आई है। दलाल एप की मदद से ऑनलाइन लर्नर लाइसेंस व्यवस्‍था में सेंध लगा रहे है। हाल ही में एप के जरिए एक मृतक का लर्नर डीएल जारी करा दिया गया था। मामला उजागर होने के बाद ट्रांसपोर्ट कर्मिशनर ने पूरे मामले में जांच के लिए चार सदस्यीय टीम बनाई है। जांच टीम में अपर परिवहन आयुक्त विजय कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी मुख्यालय संजय नाथ झा, बिजनौर के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन शिवशंकर सिंह के अलावा देवा रोड के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी हिमांशु जैन शामिल हैं। अफसरों ने शुक्रवार से जांच शुरू कर दी है।

दलालों को फटकारा, भगाया

ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय के बाहर शुक्रवार को सख्ती देखने को मिली। आरटीओ प्रशासन संजय तिवारी के निर्देश पर दलालों पर नकेल कसी गई। उन्हें फटकार कर भगाया गया। इतना ही नहीं, उन्होंने अफसरों व कर्मचारियों को भी सख्त हिदायत दी है कि उनके कार्यालयों में दलाल नजर नहीं आने चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें