Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsInvestigation Launched into Fatal Accident of Biker Ankit in Faizullaganj Drain Construction

अंकित के मौत के पहलुओं की पड़ताल करेगी निगम की टीम

Lucknow News - - मेडिकल रिपोर्ट से लेकर एफआईआर की कॉपी भी देखेगी टीम -जांच रिपोर्ट आने के

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 9 Nov 2024 10:01 PM
share Share
Follow Us on

फैजुल्लागंज में गुरुवार की रात निर्माणाधीन नाले में गिरने से गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार सीतापुर के अटरिया गांव निवासी अंकित की मौत के मामले में नगर निगम अब हर पहलुओं पर जांच करेगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई पर फैसला लेगा। निर्माणाधीन नाला निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही के कारण ही दुर्घटना होने को लेकर लग रहे आरोपों के कारण ही नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने इस मामले की गहनता से जांच कराने का निर्णय लिया है। जांच में नाला निर्माण में नियमों का पालन के साथ ही साथ दुर्घटना के पहलू की भी जांच की जाएगी। इस मामले में मेडिकल रिपोर्ट से लेकर पुलिस में अंकित के परिवार वालों की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर को भी देखा जाएगा। पृरी पड़ताल के लिए किसी अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में टीम लगाई जाएगी। संभवत: सोमवार को जांच टीम का गठन नगर आयुक्त की ओर से कर दिया जाएगा। नगर निगम के एक अधिकारी के अनुसार दीवाली की रात निर्माणाधीन नाला में गिरने से नाला में निकली सरिया अंकित के आंख में घुसने के बाद नगर आयुक्त ने निर्माण कार्य की जांच करवाई थी। उस दौरान ठेकेदार की लापरवाही सामने नहीं आई थी। अब अंकित की मौत के बाद नगर आयुक्त नए सिरे से मामले की पड़ताल करवाने जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई पर फैसला लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें