मनरेगा में हुए घोटाले की जांच को दस्तावेज नहीं दे रहे अधिकारी
मनरेगा में घोटाले की जांच कर रहे लोकपाल को जिम्मेदार अधिकारियों और ग्राम प्रधानों ने दस्तावेज नहीं दिए। कई पत्र लिखने के बाद भी दस्तावेज नहीं मिले। लोकपाल ने सभी जिम्मेदारों को नोटिस जारी कर तलब किया...
मनरेगा में हुए घोटाले की जांच कर रहे लोकपाल को जिम्मेदार अधिकारी, ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी, दस्तावेज नहीं दे रहे हैं। कई पत्र लिखने तथा रिमाइंडर भेजने के बावजूद अभी तक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए। अब मामले में लोकपाल ने ग्राम विकास अधिकारी, तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक, ग्राम पंचायत सचिव तथा ग्राम प्रधान सहित सभी जिम्मेदारों को नोटिस जारी कर तलब किया है। कुल 6 गांव के ग्राम प्रधान व अन्य जिम्मेदार तलब किए गए हैं। इन सभी को मनरेगा से जुड़े दस्तावेज के साथ आने को कहा गया है। इसके लिए मंगलवार को सभी नोटिस जारी कर दी गई। लोकपाल खुद सबकी मौजूदगी में इसकी जांच करेंगे।।
-------------
माल के पांच और मोहनलालगंज के एक गांव के लोगों को बुलाया गया
लोकपाल ने माल के पांच तथा मोहनलालगंज के एक गांव में मनरेगा में हुए घोटाले की जांच शुरू की है। ऐसे में इन सभी गांव के जिम्मेदारों को बुलाया गया है। माल ब्लॉक के ग्राम पंचायत मसीढा हमीर, नारायणपुर, ढकवा, सरथरा तथा नवीपनाह में घोटाले की बात सामने आई है। जिसकी वजह से इनकी जांच चल रही है। अब सभी को दस्तावेजों के साथ आना होगा। इसके अलावा मोहनलालगंज के निगोहां के प्रधान सहित अन्य सभी जिम्मेदार कर्मचारियों, अधिकारियों को भी बुलाया गया है।
----------------
मनरेगा में हुए घोटाले की जांच की जा रही है। माल ब्लॉक में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ है। यहां कई गांव में फर्जी जॉब कार्ड बनाए गए हैं।अब सभी को नोटिस जारी कर दस्तावेजों के साथ आने को कहा गया है।
आर आर, जैसवार, लोकपाल, मनरेगा, लखनऊ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।