रजिस्ट्रार कमरे से मिले दस्तावेजों की जांच करेगी तीन सदस्यीय समिति
Lucknow News - बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के रजिस्ट्रार कार्यालय से मिले दस्तावेजों की जांच के लिए तीन दस्तावेजों
बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के रजिस्ट्रार कार्यालय से मिले दस्तावेजों की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। नवम्बर के तीसरे सप्ताह में रजिस्ट्रार को पद से हटाने के बाद सील किए कमरे से मिले दस्तावेजों की जांच कर रिपोर्ट करेगी। रजिस्ट्रार अश्वनी कुमार सिंह के कमरे से मिले दस्तावेजों में एक फाइल ऐसी थी। जिसमें कुछ सिक्योरिटी गार्ड के नाम, उनके मोबाइल नम्बर और रकम लिखी हुई थी। अब इसी फाइल को खंगालने के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है। जो पूरी रिपोर्ट तैयार करेगी। जांच समिति में बायोटेक्नॉलजी विभाग के प्रो. डीआर मोदी, लॉ के हेड प्रो. संजीव चड्डा और सिक्योरिटी ऑफिसर राम कुमार गुप्ता को शामिल किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।